Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तेज सर्दी का एहसास अभी भी लोगों को हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी कुछ और दिन ठंड रहने की संभावना जताई है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होनो के बाद से असर दिख रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, धौलपुर के सैपऊ में 6 मिमी, सरमथुरा में 3 मिमी, सीकर के नीमकाथाना में 2 मिमी, धौलपुर तहसील में 2 मिमी, राजाखेड़ा में 1 मिमी, धौलपुर के बाड़ी में 1 मिमी बारिश हुई. वहीं राज्य के कई सहरों में तेज सर्दी और घना कोहरा रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादल रहने वाले है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, संगरिया में 4 डिग्री, नागौर में 4.5 डिग्री, बीकानेर के लूणकरणसर में 5.5 डिग्री, जबकि पिलानी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादलों रहने का संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में अगले कुछ दिनों तक मौसम ठंडा बने रहने की संभावना है.
किसानों ने बताया सरसों और आलू फसल पकाव की स्थिति पर पहुंच चुकी है. अगर अधिक बरसात होती है तो इन दोनों फसलों में भारी नुकसान हो सकता है. वहीं अगर ओलावृष्टि के हालात बनते हैं तो सभी फसले चौपट हो सकती हैं. किसानों को चिंता सता रही है. उत्तर से हवाओं का दौर भी चलना शुरू हो गया है. मौसम का मिजाज खराब होने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने 5 फरवरी तक खराब मौसम होने की संभावना व्यक्त की है.