Jaipur News: पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर और पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर समीक्षा बैठक ली.इस दौरान मंत्री ने गांवों की स्वच्छता पर फोकस करने के निर्देश दिए.
Trending Photos
Jaipur News: पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर और पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर समीक्षा बैठक ली.इस दौरान मंत्री ने गांवों की स्वच्छता पर फोकस करने के निर्देश दिए. दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में पहले पायदान पर लाएं.
उन्होंने कहा कि काम ऐसा हो कि प्रदेश दूसरों के लिए मिसाल बन सके. ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन का बेहतर उपयोग हो. प्रदेश का हर गांव साफ और स्वच्छ बने. उन्होंने विभिन्न जिलों में स्वच्छता गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से राजस्थान को स्वच्छ प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने हेतु अनुरोध किया गया.
धरातल पर आ रही समस्याओं,कमियों को निर्धारित समय में दूर करने के निर्देश दिए. जिन जिलों की प्रगति कम है वह जिले अतिशीघ्र विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य कर धरातल पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियां संपादित कर प्रगति अर्जित करें.
पंचायती राज मंत्री द्वारा राजसमन्द और बीकानेर जिलों में किये गये नवाचारों की सराहना करते हुए अन्य जिलों को अपनी भौगोलिक स्थिति के अनुसार नवाचार करने के लिए प्रेरित किया गया.उन्होंने प्लास्टिक डिस्पोजल आइटमों से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में बताते हुए सभी को प्लास्टिक उपयोग कम करने की भी अपील की.