Rajasthan Live News: 84 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के पिता का निधन, राजधानी में होगा अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633636

Rajasthan Live News: 84 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के पिता का निधन, राजधानी में होगा अंतिम संस्कार

Rajasthan Live News: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पितृशोक. लक्ष्मण सिंह राठौड़ का हुआ निधन, जयपुर के निजी अस्पतला में ली अंतिम सांस. कल पांच्यावाला में होगा अंतिम संस्कार. मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने X पर साझा की खबर.

Rajasthan Weather Update
LIVE Blog

Rajasthan Live News: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पितृशोक. लक्ष्मण सिंह राठौड़ का हुआ निधन, जयपुर के निजी अस्पतला में ली अंतिम सांस. कल पांच्यावाला में होगा अंतिम संस्कार. मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने X पर साझा की खबर. बड़े ही दुःख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिताश्री कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ जी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार 7 फरवरी 2025 को पांच्यावाला, जयपुर में किया जाएगा. उनकी शिक्षा, आदर्श, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे कर्तव्यपथ पर राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा. पिताश्री ने भारतीय सेना में अपने दीर्घकालिक सेवा काल में अनुकरणीय योगदान दिया और देश की रक्षा व सेवा में अपना जीवन समर्पित किया. ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरे पूज्य पिताजी की दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

06 February 2025
16:28 PM

Rajasthan Live News: महादेव क्षेत्र की पहाड़ी में लगी आग करीब 2 घंटे से लगी आग धीरे धीरे आग पहाड़ी पर फैल रही आग से निकल रहे धूए से आसपास के लोगो को हो रही परेशानी स्थानीय लोगो नें फायर ब्रिगेड को दी सूचना मौक़े पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची पहाड़ी पर जाने का रास्ता तलाश रहे कर्मचारी.

15:19 PM

Rajasthan Live News: कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पितृशोक. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा 'राजस्थान सरकार में मेरे साथी एवं कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह... के पूज्य पिताश्री कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद'. 'मां भारती की सेवा हेतु समर्पित उनका संपूर्ण जीवन... हम सभी के लिए अनुकरणीय और प्रेरणादायी'

14:45 PM

Rajasthan Live News: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को रोका प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से रवाना हो रहे थे कार्यकर्ता बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन राहुल गांधी के युवाओं के पक्ष में दिए गए भाषण के समर्थन में प्रदर्शन.

14:39 PM

Rajasthan Live News: पिलोद गांव में गहराया पेयजल संकट सार्वजनिक कुएं की जली मोटर व केबल 11 केवी के फाल्ट से जली मोटर व केबल सप्ताह भर से ग्रामीण महिलाएं व बच्चे भटक रहे है पेयजल के लिए ग्रामीणों ने दी चेतावनी जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन.

13:07 PM

fallback राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पितृशोक. लक्ष्मण सिंह राठौड़ का हुआ निधन, जयपुर के निजी अस्पतला में ली अंतिम सांस

12:19 PM

Rajasthan Live News: खेमराज कमेटी की रिपोर्ट का होलिका दहन आज आज कर्मचारी संघ जलाएँगे खेमराज कमेटी की प्रतियाँ अब गवर्मेंट प्रेस महासंघ कार्यालय के बाहर होगा कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन दोपहर 12:30 बजे होगा विरोध प्रदर्शन अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले होगा प्रदर्शन खेमराज कमेटी की रिपोर्ट की होली जलाकर जताएँगे विरोध प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना कर्मचारियों की वेतन विसंगति अन्य समस्याओं पर गंभीरता से चिंतन कर समाधान नहीं किए जाने का है विरोध पहले वित्त भवन के सामने होना था विरोध प्रदर्शन विधानसभा सत्र होने की वजह से पुलिस प्रशासन से नहीं मिली स्वी​कृती.

11:36 AM

Rajasthan Live News: आहोर उपखंड मुख्यालय के न्यायाधीश मजिस्ट्रेट न्यायालय को क्रमोन्नत करने का मामल. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा,न्यायालय को क्रमोन्नत का मामला हाई कोर्ट की समिति के समक्ष विचाराधीन है. हाई कोर्ट की समिति से मंजूरी मिलते हैंन्यायालय को क्रमोन्नत किया जाएगा.

11:35 AM

Rajasthan Live News: विधायक लक्ष्मण का सवाल. बस्सी क्षेत्र में गारंटी अवधि में क्षतिग्रस्त सड़कों का मामला. विधायक लक्ष्मण ने कहा सारे जवाब में यह कहा गया है कि संतोष जनक है सड़कों की हालत. क्षतिग्रस्त सड़कों को कब तक ठीक किया जाएगा. ग्रामीण सड़कों के बीच हालत बहुत खराब है. इन सड़कों को कब तक ठीक किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, बस्सी की 63 सड़कों का मरम्मत का काम कर दिया है. यह सड़के पिछले सरकार के समय की बनी हुई है. दुर्भाग्यपूर्ण है पिछली सरकार में सड़कों की हालत बहुत खराब. गारंटी वाली सड़कों को सरकार ठेकेदार से करवाया जाएगा.

11:34 AM

Rajasthan Live News: आवश्यकता और वित्तीय संसाधन उपलब्ध होने पर ही पशु उप चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने विधानसभा में सवाल के जवाब में यह बात कही पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सालय खोलने की योजना को लेकर सवाल 2024 के बजट में पांच पशु चिकित्सा केंद्र के खोलने की घोषणा की गई थी एक भी पशु उप चिकित्सा केंद्र क्यों नहीं खोला गया? मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा पिछली सरकार ने बजट में पंचायत समिति स्तर पर 1000 के लिए खोलने की घोषणा की थी मुख्यमंत्री भी चाहते हमारी सरकार भी चाहती है कि हर पंचायत स्तर पर कोई ना कोई चिकित्सा सुविधा हो इस साल 500 चिकित्सा उप केंद्र खोले हैं पीलीबंगा से हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं आए आवश्यकता और वित्तीय उपलब्धता के आधार पर चिकित्सा केंद्र खोले जाते हैं अगले साल आवश्यकता और वित्तीय उपलब्धता के आधार पर चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे विधायक विनोद ने कहा वित्तीय संसाधन सरकार उपलब्ध करवाती मंत्री ने कहा पीलीबंगा में 13 पंचायत ऐसी है जहां अभी भी पशु उप चिकित्सा केंद्र नहीं है.

11:33 AM

Rajasthan Live News: विधायक चंद्रभान आक्या ने साइबर थाने में 2 लाख से कम राशि के मामेल दर्ज नहीं करने को लेकर उठाया सवाल आक्या ने कहा कि इस कम राशि के मामले को संबंधित थाने में दर्ज होने के लिए भेज दिया जाता है यही कारण है कि पिछले 36 महीने में मात्र 36 मामले ही चित्तौड़गढ़ साइबर थाने में दर्ज है मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि इस मामले को दिखा रहे हैं कि आखिर इतनी कम राशि के मामले क्यों नहीं दर्ज हो रहे हैं मंत्री ने कहा कि 2 लाख नहीं 3 लख रुपए से कम के मामले दर्ज नहीं किया जा रहे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दखल दिया कि यह गंभीर बात है की मामले दर्ज नहीं किया जा रहे इससे यही लगता है कि साइबर थानों में पीड़ित व्यक्ति को टरकाया जा जा रहा है बाद में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि इस मामले को दिखाकर जांच करवा लेंगे कि आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है.

11:32 AM

Rajasthan Live News: प्रश्न काल की शुरुआत में ही स्पीकर वासुदेव देवनानी ने दी सदन को जानकारी. उन्होंने खुद लोकसभा राज्यसभा के कामकाज की जानकारी ली है. अन्य राज्यों की विधानसभा में भी ली गई जानकारी. प्रश्नकर्ता के बाद उत्तर देने वाले मंत्री लिखित उत्तर सदन के पटल पर रखने की जानकारी देते हैं. देवनानी बोले- उसके बाद पूरक प्रश्न पूछने का सिलसिला शुरू होता है. स्पीकर बोले- यही व्यवस्था राजस्थान के सदन में रहेगी. इस पर सत्ता पक्ष के कुछ विधायक और मंत्रियों ने अपनी बात रखनी चाही. स्पीकर ने कहा- कोई प्रश्न काल में व्यवधान न करे. प्रश्न काल कराया शुरू.

11:09 AM

Rajasthan Live News: भाजपा विधायक दल की बैठक जारी, कुछ देर में खत्म होगी विधायक दल की बैठक. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हो रही है बैठक. मुख्यमंत्री ने सदन में पूरी तैयारी के साथ आने के फिर दिए निर्देश, विधानसभा सदन में फ्लोर मैनेजमेंट को मजबूत करने की कही बात. विधायकों और मंत्रियों को एक्शन मोड में रहने के दिए निर्देश, सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से सदन के पटल पर रखने के कहीं बात ताकि विपक्ष को नहीं मिले मौका. विपक्ष के हमलों का आक्रामक ढंग से मुंह तोड़ जवाब देने के लिए निर्देश, सदन में उठाए वाले मुद्दों को लेकर सतर्क रहे और पूरी तैयारी के साथ जवाब रखें.

10:40 AM

Rajasthan Live News: ज्ञात वाहन की टक्कर से 33 केवी बिजली लाइन का टावर क्षतिग्रस्त, मंडावा- झुंझुनू मार्ग पर तेतरा के पास की घटना, रात्रि 2 बजे से हेतमसर, सीगड़ा, शेखसर फीडर से जुड़े गांवो की विद्युत सप्लाई बंद, बिजली टावर रिस्टोर के कारण आज शाम 6 बजे तक विद्युत सप्लाई होगी शुरू, एईएन संजेश कुमार ने दी जानकारी.

09:49 AM

Rajasthan Live News: खेमराज कमेटी की रिपोर्ट का होलिका दहन आज 

 

07:58 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 

जयपुर, विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही संसदीय कार्य मंत्री आज रखेंगे सदन के पटल पर, आरपीएससी का 74 वां वार्षिक प्रतिवेदन, आरपीएससी के विभिन्न सेवाओं में संशोधन के प्रस्ताव का मामला, आरपीएससी की सलाह से असहमति के कारणों का विवरण रखेंगे सदन के पटल पर.

07:56 AM

Rajasthan Live News: शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची जयपुर  

शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची जयपुर,  जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंची शाही ट्रेन, अमेरिका,यूके,कतर,स्विजरलैंड,भारत समेत कुल 60 देशी-विदेशी पर्यटक शाही ट्रेन में सवार, पर्यटकों का ट्रेन से बाहर निकलने पर होगा स्वागत, पर्यटकों के स्वागत में कला कलाकरों की प्रस्तुति, गांधीनगर स्टेशन से आमेर फोर्ट के भ्रमण के लिए होंगे रवाना.

06:14 AM

Rajasthan Live News:  6 मार्च से शुरू होने जा रही है बोर्ड की परीक्षाएं

अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आई अपडेट,  6 मार्च से शुरू होने जा रही है बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षाओं के लिए लागू किया गया ड्रेस कोड, स्टूडेंट्स स्कूल ड्रेस में ही दे पाएंगे परीक्षा, प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र भी ले जाना होगा, साथ पहचान पत्र के रुप में स्कूल की आईडी भी होगी मान्य.

06:13 AM

Rajasthan Live News: यूथ कांग्रेस आज भाजपा मुख्यालय का करेगी घेराव

यूथ कांग्रेस आज भाजपा मुख्यालय का करेगी घेराव. बेरोजगारी के मुद्दे पर 2 बजे घेराव. सीकर और जयपुर संभाग के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद.

06:11 AM

Rajasthan Live News: बस हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

बस हादसे पर पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X व फेसबुक के ऑफिशल अकॉउंटके जरिये हादसे पर जताया दुःख और संवेदना और परिवार को दुःख सहन व संबल की प्रार्थना,दौसा जिले में,हादसे में हनुमानगढ़ व चूरू की 2 महिला श्रद्धालुओं की हुई थीं मौत, 16 श्रद्धालु हुए घायल, कुम्भ से हनुमानगढ़ लौटते वक़्त दौसा जिले के महवा में नेशनल हाइवे 21 पर अलसुबह हुआ था हादसा.

Trending news