Rajasthan Live News: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पितृशोक. लक्ष्मण सिंह राठौड़ का हुआ निधन, जयपुर के निजी अस्पतला में ली अंतिम सांस. कल पांच्यावाला में होगा अंतिम संस्कार. मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने X पर साझा की खबर.
Trending Photos
Rajasthan Live News: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पितृशोक. लक्ष्मण सिंह राठौड़ का हुआ निधन, जयपुर के निजी अस्पतला में ली अंतिम सांस. कल पांच्यावाला में होगा अंतिम संस्कार. मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने X पर साझा की खबर. बड़े ही दुःख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिताश्री कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ जी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार 7 फरवरी 2025 को पांच्यावाला, जयपुर में किया जाएगा. उनकी शिक्षा, आदर्श, मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव मुझे कर्तव्यपथ पर राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा. पिताश्री ने भारतीय सेना में अपने दीर्घकालिक सेवा काल में अनुकरणीय योगदान दिया और देश की रक्षा व सेवा में अपना जीवन समर्पित किया. ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरे पूज्य पिताजी की दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.