Jaipur News: पेयजल संकट से जूझ रहा रातल्या, जिम्मेदारों की चुप्पी पर भड़के ग्रामीण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2634472

Jaipur News: पेयजल संकट से जूझ रहा रातल्या, जिम्मेदारों की चुप्पी पर भड़के ग्रामीण

Jaipur News: प्यासी जनता करे पुकार, पेयजल की व्यवस्था करो गांव की सरकार, बगरू विधानसभा की जगन्नाथपुरा ग्राम पंचायत का मामला, पिछले दो माह से बूंद बूंद पानी को तरस रहे है ग्रामीण, ग्राम पंचायत ने नहीं करवाया बिजली का बकाया बिल जमा, बिल जमा नहीं होने पर विद्युत विभाग ने काट दिया कनेक्शन, ग्रामीणों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, सरपंच और ग्राम पंचायत प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की.

Jaipur News

Rajasthan News: जयपुर जिले की बगरू विधानसभा के रातल्या गांव में बीते दो महीनों से पेयजल संकट बना हुआ है. ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और पंचायत प्रशासन ने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जब तमाम प्रयासों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला, तो गुरुवार को ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन और सरपंच को सद्बुद्धि देने के लिए भगवान से प्रार्थना कर यज्ञ किया.

रातल्या गांव में पानी की समस्या का कारण ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा द्वारा बिजली बिल न भरना है. पिछले 9 महीनों से 2.28 लाख रुपये का बकाया बिल जमा नहीं होने के कारण विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट दिया, जिससे पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई. ग्रामीणों ने कई बार सरपंच और पंचायत अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन वे आंखें मूंदे बैठे रहे.

गांव में लगातार बढ़ते जल संकट और प्रशासन की बेरुखी से परेशान होकर गुरुवार को ग्रामीणों ने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. उनका मानना है कि शायद इससे पंचायत प्रशासन को सद्बुद्धि मिले और वे जल्द से जल्द समस्या का हल निकालें.

ग्रामीणों का कहना है कि चुनावों के दौरान नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद जनता की बुनियादी जरूरतों तक की अनदेखी की जाती है. अब देखना यह होगा कि क्या यह यज्ञ पंचायत प्रशासन की नींद तोड़ पाएगा या ग्रामीणों को अपनी लड़ाई जारी रखनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- Rajsamand News: राजसमंद जिला कलेक्टर ने ली पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक

Trending news