Kishangarh Bas News: खैरथल में "स्वच्छ खैरथल, भव्य खैरथल" अभियान की शुरुआत जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने खुद झाड़ू लगाकर की. 35 वार्डों में एक माह तक विशेष सफाई अभियान चलेगा. कलेक्टर ने जनता से सहयोग की अपील की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: खैरथल जिले में स्वच्छता को लेकर जिला कलेक्टर किशोर कुमार की मुहिम जोर पकड़ रही है. कुछ दिन पहले भिवाड़ी में विशेष सफाई अभियान के तहत कई टन कचरा हटाया गया था, और अब खैरथल कस्बे में "स्वच्छ खैरथल, भव्य खैरथल" अभियान की शुरुआत की गई है.
आज, जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान की कमान संभाली. कस्बे के 35 वार्डों में एक महीने तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरुआत वार्ड नंबर 1 से हो चुकी है.
जनभागीदारी पर जोर
कलेक्टर ने जनता से अपील की कि वे भी इस मुहिम में सहयोग दें. उन्होंने कहा, "सिर्फ सरकारी प्रयासों से सफाई संभव नहीं है, जब तक आम नागरिक भी इसमें योगदान न दें." उचित स्थान पर कचरा डालने से सफाईकर्मियों का काम आसान होगा और शहर को स्वच्छ बनाए रखना संभव हो सकेगा.
सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल
इस अभियान के तहत नगर परिषद के अधिकारी नियमित रूप से सफाई की निगरानी करेंगे. साथ ही, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर, बैनर और जागरूकता रैलियां भी आयोजित की जाएंगी.
"स्वच्छ शहर, स्वस्थ जीवन" की दिशा में यह पहल खैरथल को एक साफ-सुथरा और भव्य कस्बा बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगी. कलेक्टर ने विश्वास जताया कि अगर प्रशासन और जनता मिलकर काम करें, तो खैरथल को स्वच्छता की मिसाल बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- जैसलमेर में यूथ कांग्रेस का लगेगा ट्रेनिंग कैंप, 'युवा क्रांति बुनियाद' थीम पर होगा
Reported By- कुलदीप मावर