Bhilwara News: कोटड़ी के गेहुली गांव में आरबी माइंस के खनन पर विवाद गहराया. ग्रामीणों ने अवैध खनन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया, जबकि माइंस प्रबंधन ने तोड़फोड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया, वहीं प्रशासनिक जांच जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के गेहुली ग्राम पंचायत में आरबी माइंस द्वारा किए जा रहे खनन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सोमवार को ग्रामीणों और माइंस प्रबंधन के कर्मचारियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई. ग्रामीणों का आरोप है कि माइंस द्वारा नया शुरू किया गया ब्लॉक अवैध रूप से चारागाह भूमि पर संचालित हो रहा है, जिससे गांव की पारंपरिक चरागाह पर खतरा मंडरा रहा है. इसे लेकर नाराज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
वहीं, आरबी माइंस प्रबंधन ने भी आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने केम्पर गाड़ी में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इस मामले में माइंस प्रबंधन ने गेहुली के 16 नामजद और 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मंगलवार को स्थिति और तनावपूर्ण हो गई, जब सैकड़ों ग्रामीण थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और नामजद लोगों की रिहाई की मांग करने लगे. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया.
बुधवार सुबह से ही माइंस क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में पारोली, काछोला, पंडेर, शक्करगढ़, बनेड़ा सहित 10 थानों के अधिकारी व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे.
उपखंड अधिकारी के आदेश पर गठित राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. टीम प्रभारी मोहन सिंह चारण, सह प्रभारी मनीष गुजराती और सदस्य मुकेश मीणा ने खनन फोरमैन सुनील सनाढ्य की मौजूदगी में लीज क्षेत्र का निरीक्षण किया. प्रारंभिक जांच में खनन को लीज क्षेत्र में ही संचालित पाया गया, लेकिन राजस्व टीम खसरा की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट आज सौंपेगी.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सिंधी कैंप थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Reported By- दिनेश पारीक