Dungarpur News: सरकारी स्कूल की शिक्षिका को लूटा, सोने की चेन छीनकर फरार हुए स्कूटी सवार बदमाश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633800

Dungarpur News: सरकारी स्कूल की शिक्षिका को लूटा, सोने की चेन छीनकर फरार हुए स्कूटी सवार बदमाश

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में पूंजपुर - बड़ौदा मार्ग पर एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है.

Dungarpur News: सरकारी स्कूल की शिक्षिका को लूटा, सोने की चेन छीनकर फरार हुए स्कूटी सवार बदमाश

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में पूंजपुर-बड़ौदा मार्ग पर एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है. स्कूटी सवार दो बदमाश शिक्षिका के गले से 3 तोले सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है. 

डूंगरपुर जिले के आसपुर थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि बड़ौदा निवासी विजयलक्ष्मी कोठारी ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ौदा में शिक्षिका है. आज तबियत खराब होने पर वह दोपहर बाद स्कूल से अपने घर पैदल पैदल जा रही थी.

इस दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश आए. बदमाशों ने छीना झपटी की और उसके गले से 3 तोले सोने की चेन लूट ली. वहीं बदमाश अपनी स्कूटी लेकर आसपुर की तरफ जाने वाले रास्ते की ओर फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता आसपुर थाने पहुंची और घटना की रिपोर्ट दी. इधर पीड़ित।की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. 

वहीं दूसरी घटना में राजस्थान के डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बिछीवाड़ा गांव में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिछीवाडा में नेशनल हाइवे 48 पर स्थित 'अपना बाजार' सुपर मार्केट को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर सुपर मार्केट से 85 हजार नगद और सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए. इधर सुपर मार्केट में लगे सीसीटीवी केमरे में एक चोर नजर आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Trending news