Kota News: कोटा नगर निगम उत्तर के बोर्ड की बैठक के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला, जहां पर बैठक शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस के वार्ड पार्षद आमने-सामने आ गए.
Trending Photos
Kota News: कोटा नगर निगम उत्तर के बोर्ड की बैठक के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला, जहां पर बैठक शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस के वार्ड पार्षद आमने-सामने आ गए. दोनों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. वहीं पार्षदों ने बोर्ड की बैठक में मौजूद अधिकारियों को भी जमकर खरी खौटी सुनाई और अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सरकार के ईशारे पर काम करने की बात कही.
इस बीच कोटा उत्तर निगम का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया. प्रस्तावित बजट में 701.35 करोड़ रुपए की आय व 697.84 करोड रुपए के व्यय का प्रावधान का अनुमान है. बैठक में बजट के अलावा 12 बिंदुओं रखे गए हैं. वहीं उपमहापौर सोनू कुरैशी ने माइक बंद करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा पहले कांग्रेस सरकार में कोटा नगर निगम उत्तर में कांग्रेस का बोर्ड बना था, लेकिन सरकार बदलते ही अधिकारियों ने कांग्रेस पार्षदों को दर किनार कर दिया. वहीं वार्ड में काम करने से भी मना कर दिया. यहां तक ही महापौर मंजू मेहरा जो की कांग्रेस से पार्षद चुनकर आई और महापौर बनी वो भी कांग्रेस पार्षदों की नहीं सुन रही है.
इससे नाराज होकर कांग्रेस पार्षदों ने महापौर की गाड़ी को रोक लिया और जमकर नारेबाजी की. उन्होंने वार्ड पार्षदों पर कई और गंभीर आरोप लगाए. पूरी मीटिंग में सभी ने जमकर हंगामा किया.