Jaipur News: जयपुर में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इसी कड़ी में सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 14 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इसी कड़ी में सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुभाष राजभर उर्फ रमेश है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी से 14 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Rajsamand News: राजसमंद जिला कलेक्टर ने ली पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक
सिंधी कैंप थाने के कांस्टेबल सतवीर सिंह को सूचना मिली थी कि एक शख्स भीलवाड़ा से मादक पदार्थ लेकर आ रहा है. इसी सूचना के बाद थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने अपनी टीम के साथ चेकिंग करना शुरू किया. पुलिस को देखते ही आरोपी सुभाष भागने लगा. इस दौरान कांस्टेबल सतवीर सिंह ने पीछा करते हुए आरोपी सुभाष सिंह को दबोच लिया.
पुलिस ने आरोपी से प्लास्टिक के कट्टे में मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद कर लिय. आरोपी भीलवाड़ा से यह मादक पदार्थ लेकर आया था. इसकी सप्लाई पंजाब के लुधियाना में करनी थी. गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
राजस्थान में नई फिल्म पॉलिसी को लेकर आज पर्यटन मुख्यालय पर पर्यटन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में फिल्म स्टेक होल्डर्स और पर्यटन विभाग के अधिकारी शामिल हुए. राजस्थान में बॉलीवुड और राजस्थानी फिल्म शूर्टिंग बढ़ाने को लेकर चर्चा की, क्योंकि पूर्व की तुलना में प्रदेश में फिल्म की शूटिंग कम हुई और अन्य प्रदेशों में शूर्टिंग बढी. इसको लेकर भी मथन किया गया.