Viral Video: एक प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंसान ने ऊंट के साथ प्रैंक किया. ऊंट ने नींबू चबाया और उसको उसका स्वाद पता चला और उसने नींबू को फेंक दिया और रिएक्शन दिया.
Trending Photos
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफर्मा बन गया है, जहां मिनटों में चाजें वायरल हो जाती है. इसके अलावा सोशल मीडिया मनोरंजन के लिए भी एक अच्छा साधन है, जहां पर आपको हर मिनट एक नया वीडियो मिल जाएगा.
फिर आप चाहे इंस्टाग्राम, फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चले जाए, हर जगह आपको अलग-अलग तरह का कंटेंट मिल जाएगा. जो लोग ज्यादा सोशल मीडिया यूज करते हैं, उनको इसके बारे में अच्छे से जानते हैं.
सोशल मीडिया पर कभी जुगाड़ तो कभी फनी वीडियोज वायरल होते रहते हैं. ऐसे में फिलहाल एक प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंसान ने ऊंट के साथ प्रैंक किया.
ऊंट एक ऐसा जानवर है, जो कैक्टस आराम से खा लेता है. एक शख्स ने इसी चीज को लेकर ऊंट के साथ प्रैंक किया. उसने एक स्टिक में दो कैक्टस रखा और बीच में एक नींबू लगा दिया, जिसको उसने ऊंट को खाने को दिया. पहले ऊंट ने कैक्टस को मुंह से दबाकर निकाला और खा लिया.
वहीं, जब उसने दुबरा खाया तो वह नींबू निकला, जैसे ही ऊंट ने नींबू चबाया और उसको उसका स्वाद पता चला और उसने नींबू को फेंक दिया और उसके रस को भी थूक दिया.
That camel is gonna have trust issues for life. pic.twitter.com/eWd0Y8B4Ge
— The Goddess (@TheGoddessF) February 4, 2025
ऊंट ने बिल्कुल वैसा ही रिएक्शन दिया, जैसे कोई इंसान नींबू को खाकर देता है. उसकी आंखें बंद हो गई और मुंह सिकुड़ गया. इसके बाद ऊंट मुंह बनाकर दूसरे तरफ खड़ा हो गया. इसके बाद ऊंट वहां से चला गया.
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheGoddessF नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है, 'अब ऊंट को जिंदगी भर ट्रस्ट इशू होगा.' इस वीडियो को 27 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.