RPSC School Lecturer Exam Date 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 11 से 21 अक्टूबर के बीच लिया जाएगा.
Trending Photos
RPSC School Lecturer Exam Date 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 11 से 21 अक्टूबर के बीच लिया जाएगा. 6 हजार पदों की भर्ती के लिए परीक्षा विषयवार 9 से 10.30 बजे, 9 से 12 बजे तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक कराई जाएगी. यह परीक्षा 9 जिला मुख्यालय पर विषय वार और दिनांक वार परीक्षा होगी.
इन जिला मुख्यालयों पर होगी परीक्षा
आयोग सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग 9 जिला मुख्यालयों पर करेगा. उन्होंने बताया कि अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर और श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर विषय वार और तिथि वार परीक्षा का आयोजन होगा. 11 से 21 अक्टूबर तक परीक्षाएं होंगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र यथा समय जारी किए जाएंगे.
परीक्षा का टाइम टेबल इस प्रकार से होगा