Top 10 Rajasthan News, 28 March 2024: IPL मैच में अवैध पार्किंग में वसूली से जुड़ी बड़ी खबर,निगम को बिना सूचना दिए पार्किंग का ठेका. आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के बीच महा मुकाबला होगा.
Trending Photos
Top 10 Rajasthan News in hindi, 28 March 2024: आईपीएल 2024 का 9वां मैच आज, 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल की टीमों के बीच खेला जाएगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे RR vs DC का महा मुकाबला होगा. वहीं, मौसम की बात करें, तो आज मौसम मुख्यतः साफ रहेगा. शाम 7 बजे के आसपास तापमान करीब 30 से 35 डिग्री रहेगा. राजस्थान में आज क्या कुछ हो रहा है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें-
Breaking News:IPL मैच में अवैध पार्किंग में अवैध वसूली से जुड़ी बड़ी खबर.IPL मैच के दौरान हो रही पार्किंग अप्रूवल में आया चौंकाने वाला मामला.निगम को बिना सूचना दिए IPL मैच के दौरान पार्किंग का ठेका.SSpark एंटरटेनमेंट राजीव खन्ना-मेसर्स ऋतुराज एसोसिएट के बीच हुआ MOU.अंबेडकर सर्किल, अमरूदों का बाग और सुबोध स्कूल की अंडरग्राउंड पार्किंग का MOU.जबकि निगम प्रशासन से नही ली पार्किंग की अनुमति.MOU में कंपनी ने पार्किंग की दरे कर रखी है बहुत ज्यादा. टू व्हीलर के 100 रुपये, फोर व्हीलर के 300 रुपये और कमर्शियल फॉर व्हीकल के 400रुपये पार्किंग की दरे की निर्धारित.शिकायत के बाद नगर निगम ने जारी किया नोटिस.ऋतुराज एसोसिएट को नोटिस जारी कर कहा नगर निगम से अनुमति लेने के बाद ही करे पार्किंग का काम.निगम प्रशासन ने तीनों अवैध पार्किंग स्थलों नोटिस की कॉपी की चस्पा.
लोकसभा चुनाव ड्यूटी के चलते इन 11 IAS को अतिरिक्त चार्ज
नामांकन प्रक्रिया के बाद अब जयपुर प्रत्याशियों की छटनी प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोकसभा क्षेत्र जयपुर शहर व ग्रामीण में स्क्रूटनी चल रही है. आज व कल 2 दिन स्क्रूटनी के बाद नाम वापसी होगी. 30 मार्च तक नाम वापसी का अंतिम समय होगा. जयपुर शहर में स्क्रूटनी हुई. 16 में से दो आवेदन रिजेक्ट किए गए. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से स्क्रूटनी के बाद 14 प्रत्याशी हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच कर रही SST के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, सिसोदिया गार्डन के पास SST के सदस्यों ने चेकिंग के लिए एक कार को रुकवाया, तो कार में सवार युवकों ने सदस्यों से मारपीट की. वहीं, कार सवार मुकेश सिंह पुलिसकर्मियों को टक्कर मारते हुए गाड़ी भगाकर ले गया. कार्यपालक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी सागर और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आज 28 मार्च को एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल का धमाल होगा. आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के बीच महा मुकाबला होगा. ऐसे में जयपुर वालों के लिए आज का दिन एक बार फिर से रोमांचक रहने वाला है.
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया आज चौरासी और डूंगरपुर विस क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कार्यकर्ता होली स्नेह मिलन समारोह में भाग लेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि गौरादा, रामसागड़ा, देवल, माथुगामडा पाल और शहर के अटल बिहारी भवन में स्नेह मिलन समारोह होगा.
पहली बार बढ़ने के बजाय घट रहा है आबकारी का राजस्व.
वर्ष 2009-10 में 2300.48 करोड़, वर्ष 2010-11 में 2861.45 करोड़, वर्ष 2011-12 में 3287 करोड़, वर्ष 2012-13 में 3987 करोड़, वर्ष 2013-14 में 4981.59 करोड़, वर्ष 2014-15 में 5585.77 करोड़, वर्ष 2015-16 में 6712 करोड़, वर्ष 2016-17 में 7053.68 करोड़, वर्ष 2017-18 में 7275.86 करोड़, वर्ष 2018-19 में 8695 करोड़, वर्ष 2019-20 में 9700 करोड़, वर्ष 2020-21 में 9852.14 करोड़, वर्ष 2021-22 में 11807.33 करोड़, वर्ष 2022-23 में 13326.10 करोड़, वर्ष 2023-24 में 25 मार्च तक 12780 करोड़ राजस्व अर्जित हुआ.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं का दौरा जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 मार्च को भीलवाड़ा दौरे पर रहेंगे. 29 मार्च, शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार दामोदर गुर्जर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. गुर्जर के नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा मौजूद रहेंगे.
जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर बेपटरी होती नजर आ रही है. होली के बाद से ही सड़कों पर सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी है. पहले हड़ताल की वजह थी, तो इस बार वजह है सफाई कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी. जयपुर में आठ हजार में से ढाई हजार सफाई कर्मचारी चुनाव में ड्यूटी देंगे. ऐसे में एक बार फिर शहर गंदगी से परेशान होने को मजबूर है.
परिवहन विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक राजस्व अर्जित किया है. जयपुर आरटीओ द्वितीय पूरे प्रदेश में अव्वल है, तो वहीं जयपुर आरटीओ प्रथम दूसरे स्थान पर है.