Alwar News: ट्रक को ओवरटेक करते समय टेंपो और कार में हुई भिड़ंत, 11 लोग गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2505111

Alwar News: ट्रक को ओवरटेक करते समय टेंपो और कार में हुई भिड़ंत, 11 लोग गंभीर घायल

Alwar News: राजस्थान में नौगावा-अलवर सड़क मार्ग पर गुरुवार को अलवर की तरफ से आ रही तिपहिया टेम्पो एक ढाबे के सामने ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही कार से टकरा गया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए.

 

Alwar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: नौगावा से अलवर सड़क मार्ग पर न्यू सैनी ढाबे के सामने गुरुवार शाम करीब 4 बजे फिरोजपुर से अलवर की तरफ सवारी भरकर तिपहिया टेम्पो सामने आ रही कार से जा भिड़ा. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए.

ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, तिपहिया टेम्पो फिरोजपुर से अलवर की तरफ सवारी भरकर जा रहा था. तिपहिया टैम्पो चालक ने न्यू सैनी ढाबे के सामने खड़े ट्रक को ओवरटेक किया तो सामने से आ रही कार से टकरा गया. इसमें एक महिला सहित तीन गंभीर घायल हो गए, जबकि 8 अन्य को भी चोटें आई है. कार सवार महिला सकीला ने बताया कि उसके हाथ में फ्रैक्चर था. वह अपने दो बच्चों सहित तिराहा के पास रंडवापूठ पट्टी बंधवाने गई थी. वापिस लौट रहे थे तो सामने से आ रहे टेंपो ने टक्कर मार दी. 

हादसे में ये लोग हुए घायल
दोनों वाहनों की भिंडत में आजाद पुत्र ताराचंद (46) निवासी फिरोजपुर, राजकुमार पुत्र मोरमल सैनी (27) निवासी बीजवा, सकीला पत्नी इशाक (45) निवासी रिगड फिरोजपुर गंभीर घायल हुए तथा सुनीता पत्नी ताराचंद (42) नेमी पुत्र भरतू (50) फिरोजपुर, जैद पुत्र सूबेदार (25) निवासी नई पुन्हाना, जयदेव पिता रघुवीर (27) निवासी नई पुन्हाना, रिजवाना पुत्री इशाक (16)रिगड फिरोजपुर, मोईन पुत्र इशाक (10) रिगड़ फिरोजपुर घायल हुए है. सूचना पर नौगावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नौगावा सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: शौंच के लिए जा रही नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर बेरहमी से... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news