Alwar: किशनगढ़बास में चुराई गई पिकअप को पुलिस के सामने दौड़ा रहे थे बदमाश, 2 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1478159

Alwar: किशनगढ़बास में चुराई गई पिकअप को पुलिस के सामने दौड़ा रहे थे बदमाश, 2 गिरफ्तार

 Alwar News: किशनगढ़ बास थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चोरी की पिकअप सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

Alwar: किशनगढ़बास में चुराई गई पिकअप को पुलिस के सामने दौड़ा रहे थे बदमाश, 2 गिरफ्तार

Kishangarhbas, Alwar News: किशनगढ़ बास थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चोरी की पिकअप सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस थाना किशनगढ़ बास की टीम ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बानसूर से चुराई गई पिकअप के साथ दो अपराधियों को अन्य वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा है.

यह भी पढे़ं- 'सॉरी मां...अगले जन्म तेरा ही बेटा बनूं पर किसी से प्यार न हो' कहकर युवक ने खुद को मारी गोली

थानाधिकारी अमित सिंह चौधरी ने बताया कि बीति देर रात्रि गश्त के दौरान करीब 4 बजे किशनगढ़ बास कस्बे के तोप सर्किल के पास गश्त के दौरान एक पिकअप गाड़ी को रुकवाना चाहा तो पिकअप चालक नें गाड़ी नहीं रोकी तथा गाड़ी दौड़ा दिया. 

बदमाशों को घेरा देकर पकड़ा गया तो पिकअप में दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनसे नाम पता पूछा गया तो काफी गुमराह करने के बाद उन्होंनें अपना नाम पता इरशाद पुत्र खुर्शीद जाति मेव 34 साल निवासी पाली, थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर और दूसरे नें अपना नाम जमील पुत्र शेर मोहम्मद जाति सक्का उम्र 26 साल निवासी गुलालता थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा होना बताया तथा पिकअप को बानसूर इलाके से उसी दिन चोरी करके लाना बताया. 

मुलजिमों को मय चोरी की पिकअप सहित गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया तथा मुलजिम को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंपा है. मुल्जिम इरशाद के खिलाफ गोपालगढ़ जिला भरतपुर में 147, 148, 149, 323, 341, 308, 325, 382 भादस में फरार चल रहा है. इसके अलावा थाना बानसूर जिला अलवर में धारा 379 भादस में वांछित आरोपी है. इसके अलावा नूंह सदर हरियाणा, राजगढ़ अलवर, गोपालगढ़ भरतपुर, सीकर भरतपुर, कांमा भरतपुर, लक्ष्मणगढ़ अलवर बानसूर अलवर में विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढे़ं- अश्लील फोटो के दम पर नाबालिग से किया दुष्कर्म, बोला- किसी को बताया तो वायरल हो जाएगी

मुलजिम जमील के खिलाफ थाना सिटी गुरुग्राम, थाना सिटी बहादुरगढ़ फरीदाबाद, थाना बानसूर जिला अलवर में विभिन्न धाराओं व एटीएम लूट के आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Trending news