Rajasthan Crime: राज्य में अपराधियों के हौंसले बुलंद, घर में घुसे बदमाश, बंदूक की नोक पर मारपीट और लूटपाट कर हुए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2617411

Rajasthan Crime: राज्य में अपराधियों के हौंसले बुलंद, घर में घुसे बदमाश, बंदूक की नोक पर मारपीट और लूटपाट कर हुए फरार

Rajasthan Crime: दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के आलूदा गांव के योगियों के मोहल्ले में सुरेश कुमार योगी के घर में देर रात्रि को बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूटपाट की और फरार हो गए.

 

Rajasthan Crime: राज्य में अपराधियों के हौंसले बुलंद, घर में घुसे बदमाश, बंदूक की नोक पर मारपीट और लूटपाट कर हुए फरार

Rajasthan Crime: दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के आलूदा गांव के योगियों के मोहल्ले में सुरेश कुमार योगी के घर में देर रात्रि को बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूटपाट की और फरार हो गए. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है हम सब सो रहे थे, उस दौरान यह घटना हुई.

परिवार ने बताया कि जब पूरा परिवार सो रहा था. तब बदमाशों ने खिड़की के रास्ते से घर में प्रवेश किया और बंदूक की नोक पर उनके साथ पहले मारपीट की. सभी को एक कोने में बिठा दिया. उसके बाद पूरे घर को खंगाला जहां से जेवर और नगदी लूटकर फरार हो गए.

बदमाशों के पास पिस्तौल डंडे और चाकू थे और बोली भाषा से मेवाती लग रहे थे. सभी के चेहरे पर नकाब लगा हुआ था. बदमाश जाते समय जान से मारने की धमकी दे गए और बाहर से दरवाजे के कुंडी लगा गए. उनके जाने के बाद जब पीड़ित परिवार के सदस्य चिल्लाए तो आसपास के लोगों ने पहुंचकर उनकी कुंडी खोली.

तब जाकर घटना का पता लगा. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची. संभवता बदमाश एक्सप्रेस वे के रास्ते से गांव में घुसे और लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद वहीं से फरार हो गए. अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार के लोग डरे और सहमे हुए हैं तो ग्रामीणों में भी आक्रोश है.

Trending news