Rajasthan News: वन मंत्री संजय शर्मा ने किया ध्वजारोहण, खास मौके पर 34 लोगों किया गया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2617581

Rajasthan News: वन मंत्री संजय शर्मा ने किया ध्वजारोहण, खास मौके पर 34 लोगों किया गया सम्मानित

Rajasthan News: अलवर जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है.सुबह 9 बजे वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने ध्वजारोहण किया.

Rajasthan News: वन मंत्री संजय शर्मा ने किया ध्वजारोहण, खास मौके पर 34 लोगों किया गया सम्मानित

Rajasthan News: अलवर जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है.सुबह 9 बजे वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर शहीद वीरांगना और अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस समारोह में अलग-अलग विभागों की झाकिंया होंगी. 

इस बार नगर निगम की झांकी खास रहेगी, जिसके जरिए आमजन को सफाई का संदेश दिया जाएगा. वन राज्य मंत्री के ध्वजारोहण के बाद परेड हुई. फिर शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया गया. बाद में विशेष कार्य करने वाले कर्मचारी, अधिकारी, खिलाड़ी व आमजन सम्मानित हुए.

ये होंगे सम्मानित_स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जिला प्रशासन की ओर से 34 प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया. प्रतिभाओं को पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा प्रशस्ति-पत्र प्रदान करेंगे. कलेक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी सबीन खान, लोक कलाकार राजेश कुमार, कृषि विभाग की वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक सुनीता कुमारी वर्मा, वाणिज्य कर विभाग के कर सहायक सौरभ वधवा, एथीलीट सुनैना, राउमावि खेडली पिचनौत के वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुमार शर्मा, उप वन संरक्षक अलवर के सहायक वनपाल राजेश कुमार, अखिल भारतीय पर्यावरण एवं गौ संवर्धनमंच अरनिमा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुधीर माथुर, कोष कार्यालय की सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम अल्का मीना, पुलिस विभाग के हैड कान्स्टेबिल नं. 12 सतीश कुमार को सम्मानित किया गया.

इसी प्रकार डीओआईटी के सूचना सहायक तपन वर्मा,खिलाड़ी भव्य सैनी, नगर निगम के सफाई कर्मचारी करण सारसर, सहायक अग्निशमन अधिकारी जगदीश कुमार, आबकारी निरोधक दल राजगढ़ के सिपाही सुमनपाल, राउमावि कट्मसिपाही वर्ग के छात्र राजीव वर्मा, ओसवाल जैन सीनियर सै. स्कूल की प्रधानाचार्यमोना दुबे, के.जी.बी.वी. पिनान रैणी की प्रधानाचार्या सुमन यादव, सहगल फाउंडेशन, दानदाता हनुमान प्रसाद शर्मा.

सामान्य चिकित्सालय के नेत्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मधु स्वरूप सक्सेना, पुलिस विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानसिंह,पुलिस विभाग की सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशा शर्मा, सीएमएचओ कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार मीना, यूआईटी के कनिष्ठ प्रारूपकार आदराम चौधरी, वीरगाथा प्रोजेक्ट के विजेता कुलविंदर, प्रियंका शर्मा, वेदिका उपमान, देवेश मेहरा,राजस्व विभाग जिला पूल अलवर के वाहन चालक राजेश कुमार सैनी, एसडीएम अलवर प्रतीक मुईकर, चिकित्सा विभाग हाल कार्यालय एडीएम द्वितीय अलवर के सहायक कर्मचारी कानसिंह, राप्रावि खेडला ब्लॉक गोविन्दगढ़ के प्रबोधक धर्मसिंह, एवं जिला कलक्टर कार्यालय के निजी सचिव प्रकोष्ठ के सूचना सहायक जयप्रकाश शर्मा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Trending news