Alwar news: राजस्थान के अलवर में गौ तस्करों की दस्तक हो चुकी है.गौ तस्करों गाड़ी का टायर निकलने से गाड़ी फस गई और रोड पर खड़ी हो गई.लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और इस मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.
Trending Photos
Alwar news: राजस्थान के अलवर में गौ तस्करों की दस्तक हो चुकी है.गौ तस्करों गाड़ी का टायर निकलने से गाड़ी फस गई और रोड पर खड़ी हो गई.बता दें कि 6 गोवंश छोड़कर गोतस्कर फरार हो गए.
6 गोवंश छोड़कर गोतस्कर फरार
राजस्थान के अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र के भारत टाकीज पुलिया के नीचे पिकअप सहित 6 गोवंश छोड़कर गोतस्कर फरार हो गए. पिकअप गाड़ी का आगे का पहिया निकल गया था. इसलिए गाड़ी को आगे नहीं ले जा सके. वहीं पिकअप गाड़ी को मौके पर छोड़ गए .गाड़ी को देखकर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और इस मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई.
#Alwar एक बार फिर शहर में गौ तस्करों की दस्तक, टायर निकलने से फंसी गाड़ी, तस्कर फरार @AlwarPolice #RajasthanNews #RajasthanWithZEE #NewsUpdates pic.twitter.com/XFDOJjOnjG
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 17, 2024
पिकअप को मौके पर छोड़कर भाग गए
पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप गाड़ी को कोतवाली थाने क्रेन से पहुंचाया गया.जहा छह गोवंशो को गौशाला में भिजवाया गया. कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए थाने पर सूचना मिली कि गो तस्कर पिकअप में भरकर छह गोवंशो को ले जा रहे थे. तभी पिकअप के आगे का पहिया खुलने से गौ तस्करों की गाड़ी आगे नहीं जा सकी और मौके पर खड़ी हो गई. इसलिए गौ तस्कर गोवंश सहित पिकअप को मौके पर छोड़कर भाग गए.
#Alwar: एक बार फिर शहर में गौ तस्करों की दस्तक, तस्करों की गाड़ी से 6 गोवंश बरामद@AlwarPolice #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/chKJ13KJiP
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 17, 2024
उसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस जाप्ता रवाना हुआ और पिकअप को जप्त कर कोतवाली थाने पहुंचाया गया और 6 गौवंश को गौशाला में दाखिल करवाया गया है .
यह भी पढ़ें:20 फरवरी को महा प्रदर्शन! लाठीचार्ज को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा