Udaipur News: उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है. यहां का सिटी पैलेस इसकी खूबसूरत में चार चांद लगता है, जहां आज भी महाराणा प्रताप के वंशज रहते हैं. ऐसे में जानिए इस महल में शादी का खर्च कितना आता है.
उदयपुर का सिटी पैलेस राज परिवार का ठिकाना होने के साथ फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन भी है. इन दिनों सिटी पैलेस राज परिवार के विवादों की वजह की खूब चर्चा में है.
यह विवाद बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और उनके चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के बीच महल पर अधिकार को लेकर शुरू हुआ. दोनों ही खुद को राजघराने का असली वारिस बताते हैं.
उदयपुर सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे लंबा राजमहल है. इसकी लंबाई 244 मीटर और ऊंचाई 30.4 मीटर है. इसे शीशमहल भी कहा जाता है. इस राजमहल में घूमने वालों का सालभर तांता लगा रहता है. सिटी पैलेस छोटे-बड़े 11 अलग-अलग राजमहल को मिलाकर बना हुआ है. इसको घूमने के लिए 150 रुपये से 400 रुपये का टिकट लेना पड़ता है.
उदयपुर सिटी पैलेस के हर राजमहल में कार्यक्रम करने की प्राइस अलग है. जगमंदिर आईलैंड पैलेस की बुकिंग की शुरुआत 20 लाख रुपये से होती है, जहां रिसेप्शन और वेडिंग सेरेमनी की जा सकती है. वहीं, 1,000 मेहमानों के लिए मानेक चौक की बुकिंग करनी होगी, जिसकी खर्चा 90 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक आता है.
यहां के होटल में ठहरने का एक रात का खर्चा करीब 44 हजार रुपये है. शिव निवास में रात गुजारने के लिए 24 हजार रुपये देने होंगे. गार्डन होटल में एक रात गुजारने के लिए आपको 7,800 रुपये देने पड़ेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़