Rajasthan News: राजस्थान अपने ऐतिहासिक किलों, महलों और खूबसूरत झीलों के लिए जाना जाता है. अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक गेटवे प्लान कर रहे हैं, तो राजस्थान में ये जगहें आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं.
लेक पिछोला और फतेहसागर झील में बोटिंग का मजा ले सकते हैं. जगमंदिर और सिटी पैलेस की शाही खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं. रोमांटिक डिनर के लिए अम्बराई और उदयपुर के लेकसाइड कैफे अच्छा ऑप्शन है.
सम सैंड ड्यून्स में रोमांटिक कैमल सफारी और डेजर्ट कैंप का लुत्फ उठा सकते हैं. गडसीसर झील और पटवों की हवेली की ऐतिहासिक सुंदरता का मजा ले सकते हैं.
नाहरगढ़ और आमेर किले से सनसेट व्यू, हवा महल और जल महल के पास फोटोशूट, राजस्थानी थाली और लाइव म्यूजिक का मजा ले सकते हैं.
नक्की झील में बोटिंग और सनसेट पॉइंट, दिलवाड़ा जैन मंदिर की भव्यता, ठंडी हवाओं और हरियाली में रोमांटिक वाइब्स पार्टनर के साथ हसींन पल बिताने के लिए बेस्ट है.
जंगल सफारी में टाइगर स्पॉटिंग का रोमांच, शानदार जंगल रिसॉर्ट्स में स्टे, सूर्यास्त के समय रणथंभौर किले की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़