Chittorgarh News: जब भी सच्चे प्यार की निशानी की बात होती है, तो सबसे पहले ताजमहल का नाम लिया जाता है. लेकिन राजस्थान में भी एक ऐसा किला है, जो प्रेम और बलिदान की अनूठी मिसाल पेश करता है. यह किला चित्तौड़गढ़ में स्थित है, जो प्रेम की अद्वितीय गाथा को संजोए हुए है.
चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान की आन-बान और शौर्य का प्रतीक है. यह भारत के सबसे विशाल और ऐतिहासिक किलों में से एक है, जो राजपूती वीरता, त्याग और गौरव की मिसाल पेश करता है.
इस किले का निर्माण 7वीं शताब्दी में मौर्य वंश के राजा चित्रांगदा मोरी ने करवाया था. लगभग 691.9 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह किला 180 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
चित्तौड़गढ़ किला कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है. यह किला तीन बड़े युद्धों का गवाह बना, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध युद्ध 1303 में अलाउद्दीन खिलजी के साथ हुआ था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़