Alwar News: डीआरएम पहुंचे अलवर, स्टेशन पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1516250

Alwar News: डीआरएम पहुंचे अलवर, स्टेशन पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश

रेलवे डीआरएम नरेंद्र कुमार ने बताया रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना की स्कीम चलाई जा रही है. जिसके तहत वह निरक्षण करने के लिए यह अलवर स्टेशन पर पहुंचे. 

Alwar News: डीआरएम पहुंचे अलवर, स्टेशन पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश

Alwar News: डीआरएम नरेंद्र कुमार ने आज अलवर पहुंचकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर एसडीएम सोहन सिंह नरूका सहित भाजपा कार्यकर्ता सहित रेलवे अधिकारी मौजूद थे.

पत्रकारों से बात करते हुए रेलवे डीआरएम नरेंद्र कुमार ने बताया रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना की स्कीम चलाई जा रही है. जिसके तहत वह निरक्षण करने के लिए यह अलवर स्टेशन पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा स्कीम के अन्तर्गत अलवर जैसे विशेष स्टेशनों को डेवलपमेंट की मुख्यधारा से जोड़ना उनका मुख्य उद्देश्य है. इसमें यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर मुख्य रूप से विचार कर उसको आगे बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा ऐसे स्टेशन जो शहर के बीच में स्थित है.

उनकी दोनों तरफ की आबादी की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है. इसके अलावा साइन बोर्ड, वेटिंग हॉल, साफ सफाई सहित अन्य सुविधाओं का विकास व विस्तार करना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा इसके लिए कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा. साथ ही यात्रियों व लोगों की समस्या से संबंधित समस्याओं की गहनता से विचार-विमर्श कर उनका समय रहते निस्तारण भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- उदयपुर मेगा जॉब फेयर: जॉब फेयर में संदीप कुमार को मिला 9.24 लाख रूपए का अधिकतम पैकेज

वहीं कालीमोरी अंडरपास के संबंध में उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से सारी औपचारिकता व क्लीयरेंस पूरी की जा चुकी है. कुछ टेक्निकल व निर्माण संबंधित कमियां है उनको पूरा किया जा रहा है. जिसके संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग अपने स्तर पर कार्य को संपन्न करवा कर अंडरपास का निर्माण करेगी.

Trending news