Banswara: फंदे से लटका मिला ऑटो चालक का शव, ये देख पत्नी और बेटा फूट-फूटकर लगा रोने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314370

Banswara: फंदे से लटका मिला ऑटो चालक का शव, ये देख पत्नी और बेटा फूट-फूटकर लगा रोने

शहर के खांदू कॉलोनी में एक ऑटो ड्राइवर ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में वह अकेला था, जिसके शव को मोर्चरी पहुंचाया गया. 

Banswara: फंदे से लटका मिला ऑटो चालक का शव, ये देख पत्नी और बेटा फूट-फूटकर लगा रोने

Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के खांदू कॉलोनी में एक ऑटो ड्राइवर ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी और पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं, पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. 

शहर की खांदू कॉलोनी में एक ऑटो ड्राइवर का शव घर में फंदे से लटका मिला. वह आदतन शराबी था और केवल युवक की कमाई से घर नहीं चल पाता था इसलिए पत्नी भी मील में नौकरी करने जाती थी. वारदात के समय बेटा भी स्कूल गया था और पीछे से युवक घर में अकेला था. युवक के माता-पिता और भाई कोई नहीं है. 

घर में वह अकेला था, जिसके शव को मोर्चरी पहुंचाया गया. यह मामला राजतालाब थाने के खांदू कॉलोनी का है. खांदू कॉलोनी निवासी हरिहर कंसारा (40) पुत्र सुरेश कंसारा का शव घर पर पंखा टांगने वाले हुक से लटका मिला. मील से घर लौटी पत्नी को दरवाजा खुला मिला और भीतर शव लटका दिखा. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सुलगने लगी 'सांभर लेक' को जिला बनाने की मांग, उमड़ा सैलाब, बाजारों में रहा सन्नाटा

फिलहाल कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन परिवार मामले को सुसाइड मान रहा है. शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिवार में पत्नी के अलावा युवक के 12 साल का इकलौता बच्चा है, जो स्कूल पढ़ने गया हुआ था. कुछ लोगों ने बताया कि हरिहर ने बाजार से कर्ज भी ले रखा था इसलिए वह डिप्रेशन में रहता था. हालांकि, अभी किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 

जगदीश चंद्र जांच अधिकारी राजतालाब थाना ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी कि शहर के खांदू कॉलोनी में एक ऑटो चालक ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर हम पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया, उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

Reporter- Ajay Ojha 

 बांसवाड़ा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें 

घर पर सोई हुई बच्ची को उठा ले गया आरोपी, दुष्कर्म करने की कोशिश, गला दबाकर की हत्या

घर पर सो रही छात्रा अचानक हो गई गायब, रेप कर छोड़ गया बदमाश

 

Trending news