पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डाबरीमाल गांव में दो खेत में अवैध गांजे की खेती हो रही है
Trending Photos
Banswara News : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की आबापुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे की खेती करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजे के अवैध हरे पौधे भी जप्त किए हैं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एसपी राजेश कुमार मीणा ने जिले में मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई का एक अभियान छेड़ रखा है, इसके तहत डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में आबापुरा थाना अधिकारी गजवीर सिंह ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डाबरीमाल गांव में दो खेत में अवैध गांजे की खेती हो रही है, इस पर थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व दोनों खेत से अवैध गांजे के बड़ी संख्या में गांजे के पौधे उगे हुए मिले,इस पर पुलिस ने वीरजी डिंडोर और रंगजी माल निवासी डाबरीमाल को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने विरजी के खेत से गांजे के 3 से 4 फीट लंबे 60 किलो वजनी 163 पौधे मय पत्ती और फूल जब्त किए. वही रंगजी के खेत से 3 से 4 फुट लंबे 2 किलो वजनी 180 गांजे के पौधे मय फूल जब्त किए है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
आबापुरा थाना अधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी के डाबरीमाल गांव में दो खेतों में अवैध गांजे की फसल की जा रही है. इस पर दोनों खेतों पर दबिश देकर 346 गांजे के अवैध पौधे को जब्त किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
रिपोर्टर- अजय ओझा
जॉब वाली दिवाली की बधाई : PM मोदी ने धनतेरस पर हजारों युवाओं को दिया नौकरी वाला गिफ्ट