बांसवाड़ा में दारू के लिए चोर बन गया युवक, चुराने लगा बाइक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1369826

बांसवाड़ा में दारू के लिए चोर बन गया युवक, चुराने लगा बाइक

राजस्थान के बांसवाड़ा शहर की राजतालाब थाना पुलिस ने 1 शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बाइक चोर के पास से एक चोरी की बाइक को भी बरामद किया है.

बांसवाड़ा में दारू के लिए चोर बन गया युवक, चुराने लगा बाइक

Banswara: बांसवाड़ा पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक चोर के पास से एक चोरी की बाइक को भी बरामद किया है. 

चोर शराब की लत लगने के कारण चोर बना है और बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है और भी वारदातें खुलने की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढे़ं- बांसवाड़ा में कुत्ते का आतंक, महिला को किया लहूलुहान

 

राजस्थान के बांसवाड़ा शहर की राजतालाब थाना पुलिस ने 1 शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बाइक चोर के पास से एक चोरी की बाइक को भी बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार, दिनांक 19 सितंबर को थाने में शहर के खांदू कॉलोनी निवासी गोविंद यादव ने एक रिपोर्ट दी थी और बताया था कि वह घर से सामान लेने के लिए बाइक से निकला था, दाहोद रोड स्थित मिल के बाहर बाइक पार्क की ओर चाबी बाइक में ही भूल गया और सामान लेने दुकान चला गया, जब वापस लौटा तो देखा बाइक गायब थी. इस पर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दी. इस पूरे मामले में डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें राजतालाब थानाधिकारी रामरूप मीणा, हेड कांस्टेबल विशाल सिंह इन्होंने बाइक चोर की तलाश शुरू की तभी मुखबिर से सूचना हेड कांस्टेबल विशाल सिंह को मिली जिस पर पुलिस टीम ने पदमनाथ का गढ़ा निवासी राजू कलासुवा को डीटेन किया और उससे पूछताछ की.

पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात को करना कबूल किया, पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है. आरोपी शराब का आदी है. उसे शराब की लत लग चुकी थी, जिस कारण से वो शराब के पैसे नहीं होने से उसने चोरी की वारदात करता रहता था. आरोपी की पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी इसलिए वह दिनभर शराब के नशे में ही रहता था और चोरी की वारदात को कर रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और भी कई वारदातें खुलने की संभावना बनी हुई है.

Reporter- Ajay Ojha

 

Trending news