Rajasthan Election: राजस्थान में मतदान की तैयारी तेज, बांसवाड़ा में 13 लाख वोटर्स चुनेंगे अपना नेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1950341

Rajasthan Election: राजस्थान में मतदान की तैयारी तेज, बांसवाड़ा में 13 लाख वोटर्स चुनेंगे अपना नेता

Rajasthan Election: राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होगी.बांसवाड़ा के करीब 13 लाख से अधिक मतदाता अपने नेता जी का चुनाव करेंगे. बता दें कि जिसमें से 6 लाख 95 हजार 867 पुरुष और 5 लाख 85 हजार 452 महिला मतदाता रहेंगी.

 

Rajasthan Election: राजस्थान में मतदान की तैयारी तेज, बांसवाड़ा में 13 लाख वोटर्स चुनेंगे अपना नेता

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत बांसवाड़ा जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवंबर को होने वाले मतदान में कुल 13 लाख 81 हजार 319 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे,जिसमें से 6 लाख 95 हजार 867 पुरुष और 5 लाख 85 हजार 452 महिला मतदाता रहेंगी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकशचंद्र शर्मा ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है.

 मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे

 घाटोल विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 81 हजार 405 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, जिसमें 1 लाख 41 हजार 278 पुरुष और 1 लाख 40 हजार 127 महिला मतदाता शामिल है. इसी तरह गढ़ी में कुल 2 लाख 89 हजार 328 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 1 लाख 46 हजार 92 पुरुष और 1 लाख 43 हजार 236 महिला मतदाता रहेंगी.

 बांसवाड़ा विधानसभा में कुल 2 लाख 80 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.जिसमें 1 लाख 40 हजार 817 पुरुष और 1 लाख 40 हजार 166 महिला मतदाता शामिल हैं, बागीदौरा में कुल 2 लाख 64 हजार 731 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. जिसमें 1 लाख 34 हज़ार 449 पुरुष और 1 लाख 30 हजार 282 महिला मतदाता हैं.कुशलगढ़ में कुल 2 लाख 64 हजार 872 मतदाताओं में 1 लाख 33 हजार 231 पुरुष और 1 लाख 31 हजार 641 महिला- मतदाता शामिल है.

80 से ज्यादा उम्र के सबसे कम 27191 वोटर..

बांसवाड़ा जिले में 20 से 29 आयु वर्ग 369475 मतदाता है
18 से 19 आयु वर्ग के 60305 मतदाता है
30 से 39 आयु वर्ग के 350448 मतदाता है
40 से 49 आयु वर्ग के 92739 मतदाता है
50 से 59 आयु वर्ग के 108897 मतदाता है
60 से 69 आयु वर्ग के 131402 मतदाता है
70 से 79 आयु वर्ग के 61662 मतदाता है
जिले में 80 से अधिक आयु वर्ग के 27191 मतदाता है

अधिक मतदान के लिए अभियान..

बांसवाड़ा जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने विधानसभा चुनाव में अधिक मतदान के लिए अभियान चला रखा है, जिले में रैली,नुक्कड़ नाटक,सोशल मीडिया, रंगोली,चोपाल, चित्र कला प्रतियोगिता,और सामाजिक संगठन और अन्य कार्यक्रम में मतदान अधिक से अधिक करने का संदेश सहित कई तरीकों से यह अभियान चलाया जा रहा है और लोगों से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan politics: राजस्थान में गारंटी कांग्रेस का बड़ा आधार,CM बोले- काम और योजना पर तो बात ही नहीं करते ये..

 

Trending news