बारां न्यूज: कर्ज माफी, मुआवजा और बीमा क्लेम से वंचित किसानों ने जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1896888

बारां न्यूज: कर्ज माफी, मुआवजा और बीमा क्लेम से वंचित किसानों ने जताई नाराजगी

बारां न्यूज: कर्ज माफी, मुआवजा और बीमा क्लेम से वंचित किसानों ने नाराजगी जताई.वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र से केंद्र में सांसद व राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी किसानों को बीमा क्लेम व मुआवजा नहीं मिलना किसानों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

बारां न्यूज: कर्ज माफी, मुआवजा और बीमा क्लेम से वंचित किसानों ने जताई नाराजगी

बारां न्यूज: बारां के मांगरोल में संयुक्त किसान संघर्ष समिति के बैनर तले संचालित किसान जन जागरण अभियान के समापन पर मांगरोल कस्बे की कृषि उपज मंडी में विधानसभा क्षेत्र के किसानों की बैठक आयोजित की गई.

किसानों ने नाराजगी जताई

जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चुनावों में किए गए किसानों की कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं किए जाने पर किसानों ने नाराजगी जताई. साथ ही वर्ष 2022 खरीफ फसलों में हुए खराबे के बीमा क्लेम व मुआवजा को लेकर तीन-तीन बार दस्तावेज जमा करवाने के बाद भी बीमा एवं मुआवजे की राशि किसानों के खातों में नहीं डाले जाने पर राज्य सरकार व सरकार के प्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाया.

वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र से केंद्र में सांसद व राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी किसानों को बीमा क्लेम व मुआवजा नहीं मिलना किसानों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. समिति संयोजक रामचंद्र मीणा, रामगोप, गंगाधर मीणा, उमाशंकर मीणा, हेमराज गौड़, गोविंद, जगदीश गौत्तम, इंद्रराज मीणा, मुकेश, जानकीलाल मेघवाल, रामहेत, सुखवीर आदि ने कहा कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होगा तो आगामी चुनाव में परिणाम निश्चित ही विपरीत होंगे.

संयोजक मीणा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चुनावों में की गई घोषणाओं को अब तक पूरा नहीं किया गया है. अधूरी घोषणाओं को लेकर संयुक्त किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में किसानों के बीच गांवों-गांवों में जाकर किसानों को लामबद्ध कर किसान विरोधी लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगे.

बैठक में मौजूद किसानों ने सर्व सम्मति से पारित प्रस्ताव में राष्ट्रीयकृत बैंकों से जुड़े किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, वर्ष 2022 खरीफ फसलों का बीमा क्लेम व मुआवजा जारी करने, छबड़ा क्षेत्र के आंदोलनकारी किसानों पर लगे झूठे मुकदमों को निरस्त करने सहित अन्य मांगों का केंद्र और राज्य सरकार से चुनावों से पहले समाधान किए जाने की मांग की गई. जगमोहन, उत्तम सिंह, हरिओम मीणा, हीरालाल बैरवा, सुरेश, राजेंद्र, रामस्वरूप, दिनेश केवट, रामकिशन भाटी, रामकुवार, चतुर्भुज, नरेश योगी, रामगोपाल मेघवाल सहित किसान मौजूद थे.

ये भी पढ़िए-

हर महीने के पहले सोमवार को करें बस ये सा काम, होगी धनवर्षा!

बेडरूम में गलती से ये भी ना रखें ये चीजें, क्लेश तो होगा ही पैसा भी हाथ से जाएगा

जानिए,क्या होती है सियार सिंगी, कैसे मिलेगी और कर देगी मालामाल

मनी प्लांट से भी ज्यादा चमत्कारी है ये पौधा,पैसौं को करेगा मल्टीप्लाई यानी गुणा

Trending news