Trending Quiz : राजस्थान का भूला बिसरा राजा किसे कहा जाता है ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2605520

Trending Quiz : राजस्थान का भूला बिसरा राजा किसे कहा जाता है ?

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. 

Trending Quiz name the forgotten king of Rajasthan

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. 

सवाल-साहेबा का युद्ध कब हुआ था ?
जवाब-साहेबा का युद्ध 1541-42 में हुआ था, जब राम मालदेव ने बीकानेर राव जैतासी पर हमला कर उसे हरा दिया.

सवाल - राजस्थान की मंकी वैली कहां है ?
जवाब- राजस्थान की मंकी वैली जयपुर को कहा जाता है.

सवाल-राजस्थान का पंखों का शहर किसे कहा जाता है ? 
जवाब- राजस्थान के जैसलमेर को पंखों का शहर कहा जाता है.

सवाल-राजपूतानों का लिविंग फोर्ट किसे कहते हैं ?
जवाब-राजपूतानों का लिविंग फोर्ट ,  चित्तौड़ को कहते हैं.

सवाल-गुब्बारा, गजक और नुसरत किस दुर्ग से जुड़े नाम हैं ?
जवाब-जोधपुर दुर्ग में स्थित तोपों के नाम हैं गुब्बारा, नागपली, गजक और नुसरत.

सवाल-राजस्थान का भूला बिसरा राजा किसे कहा जाता है ?
जवाब-राव चंद्रसेन राठौड़ को राजस्थान का भूला बिसरा राजा कहा जाता है, जो मारवाड़ के शासक थे और अकबर का 20 तक विरोध करते हुए लड़े थे.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news