Wedding Season 2025: जनवरी से मार्च के बीच शादियों का सीजन जोरों पर है विशेषज्ञों के अनुसार, 15 जनवरी से शुरू होकर 14 मार्च (होली) तक का समय हिंदू शादियों के लिए शुभ माना जाता है. इस दौरान राज्य में करीब 65,000 से 70,000 शादियां होने की संभावना है.
Trending Photos
Wedding Season 2025: राजस्थान में जनवरी से मार्च के बीच शादियों का सीजन जोरों पर है, जिससे राज्य के व्यवसायियों को भारी मुनाफे की उम्मीद है. विशेषज्ञों के अनुसार, 15 जनवरी से शुरू होकर 14 मार्च (होली) तक का समय हिंदू शादियों के लिए शुभ माना जाता है. इस दौरान राज्य में करीब 65,000 से 70,000 शादियां होने की संभावना है.
ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज फेडरेशन राजस्थान के महासचिव भवानी शंकर माली ने बताया कि अकेले जयपुर में 7,000 से 10,000 शादियां होंगी. इनमें से 6-8 प्रतिशत शादियां डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में आयोजित होंगी. राज्य के 80-85 प्रतिशत वेडिंग हॉल, होटल और रिसॉर्ट पहले ही बुक हो चुके हैं. यह आंकड़ा अगले कुछ दिनों में 90-95 प्रतिशत तक पहुंच सकता है.
डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्च 2 करोड़ से 20-25 करोड़ रुपये तक हो सकता है, जबकि साधारण शादी का खर्च 20-30 लाख रुपये होता है. गरीब वर्ग की सामूहिक शादियां 50,000-75,000 रुपये में होती हैं. माली ने कहा, "अगर औसतन एक शादी पर 10-15 लाख रुपये खर्च होते हैं, तो 65,000 शादियों से करोड़ों रुपये का व्यवसाय होगा."
राजस्थान में करीब 20,000 वेडिंग गार्डन हैं, जिनमें से 1,500 जयपुर जिले में हैं. पर्यटन और शादियों की वजह से फरवरी तक होटल और रिसॉर्ट पूरी तरह बुक हैं. होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि बेहतर आय के कारण अब मध्यम वर्ग भी होटलों और रिसॉर्ट्स में शादियां कर रहा है.
2024 की गर्मियों की भीषण गर्मी के कारण कई लोगों ने शादियों को जनवरी-मार्च तक टाल दिया था. अप्रैल से जून तक और भी शादियां होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Love Story: प्यार ने तोड़ दी उम्र की सीमा, 60 साल के बुजुर्ग ने रचाई शादी