Chauth 2025: राजस्थान के चौथ माता मंदिरों में दर्शन से दूर होंगे हर संकट, मिलेगा परिवार को सुख-समृद्धि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2605167

Chauth 2025: राजस्थान के चौथ माता मंदिरों में दर्शन से दूर होंगे हर संकट, मिलेगा परिवार को सुख-समृद्धि

Chauth 2025: सकट चौथ का विशेष महत्व है हिंदू धर्म में. यह पर्व भगवान गणेश और माता चौथ को समर्पित होता है. माना जाता है कि इन पवित्र स्थलों पर दर्शन करने से जीवन के हर कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं राजस्थान के प्रमुख चौथ माता मंदिरों के बारे में.

Sakat Chauth Mata

Rajasthan News: हिंदू धर्म में सकट चौथ का विशेष महत्व है. यह पर्व भगवान गणेश और माता चौथ को समर्पित होता है. इस दिन भक्तजन व्रत रखकर और पूजा-अर्चना करके अपने परिवार और बच्चों की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. खासतौर पर राजस्थान के चौथ माता मंदिरों में इस दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. माना जाता है कि इन पवित्र स्थलों पर दर्शन करने से जीवन के हर कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं राजस्थान के प्रमुख चौथ माता मंदिरों के बारे में.

चौथ का बरवाड़ा मंदिर, सवाई माधोपुर
सवाई माधोपुर जिले में स्थित यह मंदिर चौथ माता के प्रमुख मंदिरों में गिना जाता है. पहाड़ों पर बने इस मंदिर की वास्तुकला बेहद खूबसूरत है. सकट चौथ के दिन यहां हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों से चढ़ाई करनी होती है, जो इसे और खास बनाती है.

दौसा का चौथ मंदिर
दौसा जिले का यह प्राचीन मंदिर चौथ माता के प्रति गहरी आस्था का केंद्र है. सकट चौथ के अवसर पर यहां विशेष मेले का आयोजन होता है. इस मंदिर का शांत और आध्यात्मिक वातावरण भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

करौली का चौथ माता मंदिर
करौली जिले में स्थित चौथ माता का यह मंदिर भी श्रद्धालुओं के बीच खासा लोकप्रिय है. मान्यता है कि यहां दर्शन करने और व्रत रखने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. सकट चौथ के दिन यहां दीप जलाने और विशेष आरती में शामिल होने का महत्व है.

अलवर का चौथ मंदिर
अलवर जिले में मौजूद चौथ माता का मंदिर अपनी प्राचीन कहानियों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. सकट चौथ के अवसर पर यहां आने वाले भक्त माता से परिवार की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं.

कैसे पहुंचें इन मंदिरों तक?
राजस्थान के इन मंदिरों तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग सबसे सुविधाजनक है. आप जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टैक्सी लेकर भी यहां पहुंच सकते हैं. सवाई माधोपुर, दौसा, करौली और अलवर तक सीधी बस या ट्रेन सेवा भी उपलब्ध है.

सकट चौथ का महत्व
सकट चौथ को संकटों को दूर करने वाला त्योहार माना जाता है. इस दिन चौथ माता की पूजा करने और उनके दर्शन करने से जीवनभर सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. अगर आप इस सकट चौथ पर चौथ माता का आशीर्वाद लेना चाहते हैं, तो राजस्थान के इन मंदिरों में जरूर जाएं.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: घर में अकेली 50 साल की महिला को बनाया निशाना की लाखों की लूट

Trending news