Jaipur News: 16 साल पहले हुए बम धमाके में अपने पिता को खोने वाली मुस्कान की जिंदगी में 16 साल बाद खुशियां लौटीं. गुरुवार को आमेर कुंडा स्थित एक रिसोर्ट में मुस्कान तंवर की शादी पूरी शान शौकत से हुई. बीते कई दिन से पदाधिकारी और परिवारजन शादी की तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए थे. राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा, सर्वमंगल सेवा समिति, आर्य समाज आदर्शनगर की ओर से बम धमाके की पीड़ित परिवारों की यह दसवीं बेटी की शादी थी.
Trending Photos
Rajasthan News: 16 साल पहले हुए बम धमाके में अपने पिता को खोने वाली मुस्कान की जिंदगी में 16 साल बाद खुशियां लौटीं. गुरुवार को आमेर कुंडा स्थित एक रिसोर्ट में मुस्कान तंवर की शादी पूरी शान शौकत से हुई. राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा, सर्वमंगल सेवा समिति, आर्य समाज आदर्शनगर की ओर से बम धमाके की पीड़ित परिवारों की यह दसवीं बेटी की शादी थी.
अध्यक्ष रवि नैयर ने बताया कि दसवीं बेटी मुस्कान का विवाह करवाने की अलग खुशी है. बीते कई दिन से पदाधिकारी और परिवारजन शादी की तैयारियों में जोर शोर से जुटे हुए थे. महामंत्री संजीव नारंग ने बताया कि अब तक राजपूत, ब्राह्मण, सिंधी, मुस्लिम परिवारों की बेटियों की शादी हो चुकी है. आज सबसे एक परिवार की तरह रिश्ता जुड़ा हुआ है. सब दुख में साथ खड़े हैं. मुस्कान ने बताया कि रवि नैयर इंसान नहीं हम सबके लिए एक फरिश्ता हैं. यह बड़ी मदद उन्होंने एक परिवारजन की तरह की है.
राज्यपाल हरिभाउ बागड़े, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक गोपाल शर्मा, कालीचरण सराफ, बालमुकुंदाचार्य, आरएसएस से निंबाराम, सेवा भारती से मूलचंद, कैलाश, राजपूत समाज से महिपाल मकराना, संत मोनूराम सहित सर्व समाज के लोगों ने वर —वधु को आर्शीवाद दिया. मुस्कान को उपहार में फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, टीवी, माइक्रो ओवन सहित अन्य सामान भी दिए गए.
सब मिलजुलकर काम कर रहे हैं.
रवि नैयर ने बताया कि सभी बेटियों से उनका रिश्ता परिवार की तरह जुड़ गया है. आगामी दिनों में और बेटियों का विवाह करवाया जाएगा. हादसे के समय अस्पताल में मृतकों के बिलखते हुए परिवार देखे उस समय संकल्प लिया था कि कम से कम पीड़ित परिवारों के साथ चट्टान की तरह जरूर खड़े रहेंगे. संस्थान, परिवार और साथी सभी ने इस शादी को बेटी की शादी मानकर कर ही काम किया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान के 'माउंट एवरेस्ट' पर हुआ था महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक!
Reported By- दिनेश तिवारी