Trending Photos
Jaipur News: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. जेडीए ने जोन-5, जोन-12 और जोन-13 में विभिन्न अवैध निर्माणों पर पिलापंजा चलाया है. जोन-5 में गोपालपुरा बाईपास स्थित तृतीय फ्लोर के अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है.
इसके अलावा, जोन-12 के जैतपुरा और बिहारीपुरा फाटक में करीब 12 बीघा तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है. जोन-13 में चौमू स्थित दुल्हा सिंह की ढाणी में सरकारी आम रास्ते पर करीब 1 किलोमीटर लंबे अतिक्रमण को मुक्त कर दिया गया है.जेडीए ने 2024 में 383 और 2025 में अब तक 20 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है. यह कार्रवाई जेडीए आईजी कैलाश चंद्र बिश्नोई की देखरेख में हुई है.
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. जोन-5, जोन-12 और जोन-13 में प्राधिकरण ने विभिन्न अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया.जेडीए ने जोन-12 के तहत ग्राम जैतपुरा और बिहारीपुरा फाटक में करीब 12 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बस रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया. इन स्थानों पर मिट्टी-ग्रेवल सड़कों, बाउंड्रीवॉल और अन्य निर्माण कार्य किए गए थे. जेसीबी और मजदूरों की सहायता से इन अवैध निर्माणों को हटाया गया.
जोन-5 में गोपालपुरा बाईपास स्थित भूखंड संख्या-340 पर तृतीय फ्लोर के अवैध निर्माण को जेडीए ने सील किया. निर्माणकर्ता को पहले नोटिस जारी किया गया था, जोन-13 में चौमू स्थित दुल्हा सिंह की ढाणी में सरकारी आम रास्ते पर करीब 1 किलोमीटर लंबे अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमणकर्ता ने मिट्टी की डोल बनाकर तारबंदी कर रास्ता अवरुद्ध कर रखा था, जिससे आमजन को भारी समस्या हो रही थी. शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
जेडीए द्वारा 2024 में 383 और 2025 में अब तक 20 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा चुका है. साथ ही, 11 सरकारी आम रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. यह कार्रवाई मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में प्रवर्तन अधिकारियों और तकनीकी स्टाफ की देखरेख में की गई.