">UGC Banned OPJS University: फर्जी है राजस्थान की OPJS यूनिवर्सिटी! UGC ने एक साल के लिए कर दिया ब्लैक लिस्ट...
Trending Photos
Rajasthan Universities Banned by UGC: बीते कुछ सालों से पेपर लीक को लेकर राजस्थान की चर्चा खूब होती रही है, जिसमें सरकारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के साथ-साथ कई विश्वविद्यालय भी फर्जी डिग्री बांटने के धंधे में शामिल पाए गए हैं. इस मामले में सरकार के निर्देश पर कार्रवाई भी खूब हो रही है, जिसमें राजस्थान पुलिस की विशेष टीम एसओजी ने फेक डिग्री मामले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई की है.
इन सब कार्रवाईयों के बीच अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राजस्थान की OPJS यूनिवर्सिटी चूरू को 1 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है, जिसके बाद यूनिवर्सिटी को नए छात्रों के दाखिले पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा, पिछले तीन सालों में जारी की गई डिग्रियों की भी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Kota suicide: कोटा की कोचिंग फैक्ट्री में सुसाइड का सिलसिला जारी, 8 दिन में तीसरा छात्र आत्महत्या का शिकार
उच्च शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें OPJS यूनिवर्सिटी चूरू को 1 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. यह कदम यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान को लिखे पत्र के माध्यम से उठाया है. इस पत्र में OPJS यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.
UGC ने यह कदम राजस्थान सरकार की अनुशंसा के बाद उठाया है, जिसमें OPJS यूनिवर्सिटी द्वारा फर्जी डिग्री जारी करने के लगातार प्रकरण सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है. इसके अलावा, राज्य सरकार गत तीन सत्रों की सभी डिग्रियों की जांच करेगी. जी मीडिया ने पीटीआई सहित अन्य भर्तियों OPJS की फर्जी डिग्री का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. OPJS यूनिवर्सिटी के संचालक को भी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.