Rajasthan Live News: मौसम फिर बदल रहा करवट, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद राजस्थान में ठिठुरन, बांसवाड़ा में भंगार के गोदाम में लगी भीषण आग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2604636

Rajasthan Live News: मौसम फिर बदल रहा करवट, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद राजस्थान में ठिठुरन, बांसवाड़ा में भंगार के गोदाम में लगी भीषण आग

Rajasthan Live News: मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मौसम ने अपना रुख बदल दिया है, जिससे राजधानी में ठंड बढ़ गई है. सुबह-शाम कोहरे और गलन का अहसास हो रहा है. वहीं, बांसवाड़ा में एक भंगार गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसे दमकल की 10 से अधिक गाड़ियों ने बुझाया. आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी और सदर थाना पुलिस ने घटना की जांच की.

 

Rajasthan Live News: मौसम फिर बदल रहा करवट, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद राजस्थान में ठिठुरन, बांसवाड़ा में भंगार के गोदाम में लगी भीषण आग
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मौसम लगातार करवट ले रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मौसम ने अपना रुख बदल दिया है. मावठ के बाद राजधानी में ठंड बढ़ गई है और लोगों को सुबह-शाम गलन का अहसास हो रहा है. राजधानी में कोहरे के साथ बादल छाए हुए हैं और विजिबिलिटी भी बहुत कम है. सुबह कोहरा और दिन में धूप के बाद शाम को फिर से गलन का अहसास हो रहा है. इसके अलावा बांसवाड़ा में रात को एक भंगार गोदाम में भीषण आग लग गई, जो लगभग 5 घंटे तक जलती रही. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की 10 से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. सदर थाना पुलिस और एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. यह घटना जिले के कूपड़ा गांव में हुई.

17 January 2025
18:52 PM

Rajasthan Live News: श्रीकरणपुर CI रामप्रताप वर्मा ने संभाला कार्यभार, पुलिस स्टाफ व गणमान्य लोगों ने किया स्वागत, कार्यभार संभालते ही CO संजीव चौहान ने दिए मोड़ा प्रकरण मे जांच के आदेश, CI रामप्रताप ने कहा- 'परिवादी को शीघ्र न्याय मिले, सिंथेटिक नशे पर रोकथाम, बॉर्डर पार से हो रही नाकाम हरकतों की रोक के होंगे बेहतरीन प्रयास.

18:21 PM

Rajasthan Live News: SDM धर्मेन्द्र वर्मा ने विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण, निरीक्षण मे कई कार्यालयों पर लटके मिले ताले , की कार्मिक मिले नदारद, गढी गाँव उप स्वास्थ्य केन्द्र और पशु केन्द्र पर लटके मिले ताले, PWD और PHED कार्यालय पर भी लटके मिले ताले,  लांगरा CHC पर तीन कर्मचारी मिले नदारद, रोधई CHC पर कार्मिक मिले बिना यूनिफॉर्म, रिकार्ड मे भी मिली खामी, विभागों से नदारद मिले अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस किये जारी

17:50 PM

Rajasthan Live News: सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने किया वार्ड नंबर 36 का दौरा, आमजन की सुनी समस्याएं समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों को दिए निर्देश वहीं सभापति ने शहर स्थित चौथ माता मंदिर में की पूजा अर्चना शहर वासियों की खुशहाली की कामना.

16:37 PM

Rajasthan Live News: भरतपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित, जिला प्रमुख व कलक्टर डॉ अमित यादव की अध्य्क्षता में बैठक आयोजित,बैठक में गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढंम, भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग,बयाना विधायक ऋतु बनावत, वैर विधायक बहादुर कोली,कलक्टर डीग उत्सव कौसल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह,एसीईओ सहित जिला परिषद सदस्य,प्रधान गण मौजूद,दो साल के बाद कोरम पूर्ति के बाद हो रही है बैठक,बैठक में सदस्यों के प्रस्तावों को लेकर हो रही है चर्चा,बैठक में बोले मंत्री बेढंम, जिले के विकास के लिए एकजुट रहें जन प्रतिनिधि.

16:04 PM

Rajasthan Live News: बजट से पूर्व CM का कर्मचारियों से संवाद राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के पदाधिकारी हुए संवाद में शामिल संवाद में शामिल होकर रखी संगठन की माँगें वेतन विसंगति ,नर्सिंग संवर्ग के समान विभिन्न प्रकार के भत्ते ,पदनाम परिवर्तन सहित अन्य माँगो पर हुई चर्चा CM भजनलाल शर्मा ने भी कर्मचारियों को दिया आश्वासन यथासंभव सभी माँगो को बजट में शामिल करने का मिला आश्वासन राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तिलक चंद शर्मा ने दी जानकारी.

15:32 PM

Rajasthan Live News: जोधपुर यूटीवी नर्सेज पिछले पांच दिनों से धरने पर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है धरना प्रदर्शन एमडीएम सहित अस्पतालों में बिगडी व्यवस्था सरकार हर साल एक्सटेंशन रोकती है तो करना पडता है आंदोलन जिला अध्यक्ष जगदीश जाट ने दी जानकारी.

14:50 PM

Rajasthan Live News: गणेश्वर में वन विभाग ने वन भूमि से हटाया अतिक्रमण. 3 दुकान और चार दिवारी तोड़ी,अब पास में बने मकानों पर होगी कार्रवाई.एसीएफ अनिता,क्षेत्रीय वन अधिकारी भीम सिंह यादव और रवि सिंह भाटी रहे मौजूद.

14:04 PM

Rajasthan Live News: PHED की बैक की तबादला लिस्ट में गलतियों की भरमार, सहायक अभियंता की ट्रांसफर सूची में गड़बड़ियां सामने आई, जयपुर उत्तर 6 बनीपार्क उपखंड में दो सहायक अभियंता लगाए, दिवांशु राठौड़ और सुप्रिया सविता को एक ही पद पर लगाया गया, वीकेआई उपखंड उत्तर जयपुर में भी एक ही सीट पर दो AEN, एईएन मुकेश पारीक और विनोद कुमार गुप्ता को लगाया, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार लेखरा के आदेश में चूक हुई.

13:37 PM

Rajasthan Live News: केसरी सिंह के पुरा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन कर परिसीमन कराने और केसरी सिंह का पुरा गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण आ रहे ग्राम पंचायत की मांग को लेकर

13:17 PM

Rajasthan Live News: जलदाय महकमे में देरी से तबादले हुए,उसमें भी गलतियां, वीकेआई उपखंड उत्तर जयपुर में एक ही सीट पर दो AEN, एईएन मुकेश पारीक और विनोद कुमार गुप्ता को लगाया, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार लेखरा के आदेश में चूक हुई, पहले ये पद खाली था,लेकिन अब दो-दो एईएन लगा दिए.

12:37 PM

Rajasthan Live News: पंचायती राज पुनर्गठन में भोपालगढ़ विधानसभा में हो सकती दो से तीन नई पंचायत समिति,आसोप,रतकुड़िया व बनाड़ को बनाया जा सकता नई पंचायत समिति,वही इस दौरान बन सकती भोपालगढ़ विधानसभा में 15 के लगभग नई ग्राम पंचायत भी, पुनर्गठन का कार्य 20 जनवरी से होगा शुरू,15 अप्रैल तक चलेगा, नेताओं की दौर भाग हुई शुरू,इसके साथ ही जोधपुर जिला परिषद से फलोदी जिला परिषद अलग हो जाएगी

12:06 PM

Rajasthan Live News: जिला अस्पताल के PMO को लेकर फिर हुआ उल्ट फेर अब डॉ आर के मीणा होंगे पीएमओ डॉ दीपक शर्मा की जगह लेंगे डॉ आर के जिला अस्पताल के PMO को लेकर लगातार बदलाव कोई पीएमओ नहीं रह रहा छह माह से अधिक देर रात आई तबादला लिस्ट में हुआ पीएमओ का बदलाव.

11:18 AM

Rajasthan Live News: टोंक जिले के 136 पटवारियों, भू-अभिलेख निरीक्षकों का तबादला जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा ने आदेश किए जारी भू अभिलेख प्रभारी अधिकारी एवं टौंक एसडीएम हुकमीचंद रोहलानिया ने दी जानकारी.

10:45 AM

Rajasthan Live News: श्रीगंगानगर से खबर, श्रीकरणपुर और केसरीसिंहपुर पुलिस थाने से खबर, दोनों पुलिस थानों में नए थानाधिकारी आज कर सकते है ज्वॉइन, CI रामप्रताप माहर श्रीकरणपुर और CI बलवंत राम केसरीसिंहपुर का संभालेंगे चार्ज, बॉर्डर पार से मादक पदार्थों और हथियार तस्करी के साथ क्षेत्र में फैल रहे नशे पर रोकथाम रहेगी चुनौती.

10:25 AM

Rajasthan Live News: निगम ग्रेटर में DCऔर OICका ई-फाइलिंग डिस्पोजल टाइम. मुरलीपुरा जोन उपायुक्त अर्पणा शर्मा 28 घंटे में निकाल रहीं फाइल. सांगानेर जोन उपायुक्त रवि कुमार गोयल 20 घंटे का डिस्पोजल टाइम. झोटवाडा जोन में अधीक्षण अभियंता एनके अग्रवाल का 18 घंटे टाइम. डीसी रेवेन्यू फर्स्ट अशोक शर्मा का डिस्पोजल टाइम 17.29घंटे. FA सुनील सोनी 15 घंटे में निकाल रहे फाइल. डीसी प्लानिंग शाखा अशोक शर्मा का डिस्पोजल टाइम 14 घंटे. कमिश्नर रूक्मणी रियाड का ई-फाइल डिस्पोजल टाइम 13 घंटे. एटीपी रवि राय वर्मा का डिस्पोजल टाइम 12 घंटे. हेल्थ शाखा डीसी ओमप्रकाश थानवी का डिस्पोजल टाइम 12 घंटे. DTPअजय गोयल का डिस्पोजल टाइम 12 घंटे . अधीक्षण अभियंता नीतिन शर्मा का डिस्पोजल टाइम 10 घंटे. पशु प्रबंधन डीसी डॉ.सुनील कुमार शर्मा 8 घंटे में निकाल रहे फाइल. झोटवाडा जोन डीसी मनीषा यादव 7 घंटे में निकाल रहीं ई-फाइल. सीएफओ गौतम लाल का ई-फाइल डिस्पोजल टाइम 6 घंटे 31 मिनट. मानसरोवर जोन डीसी लक्ष्मीकांत कटारा का डिस्पोजट टाइम 6 घंटे. मालवीय नगर जोन डीसी प्रियवत चारण का डिस्पोजल टाइम 4 घंटे 52 मिनट.

10:24 AM

Rajasthan Live News: जयपुर निगम ग्रेटर में DCऔर OICका ई-फाइलिंग डिस्पोजल टाइम. लाइट SEप्रदीप कुमार शर्मा 4 घंटे 33 मिनट में निकाल रहे फाइल. आईटी सेल में डिप्टी डायरेक्टर वैभव कुमार का डिस्पोजल टाइम 2 घंटे. गैराज शाखा में एसई अतुल शर्मा का डिस्पोजल टाइम 1घंटे 44 मिनट. एडिश्नर कमिश्नर सीमा कुमार का डिस्पोजल टाइम 1घंटे 32 मिनट. डीसी कार्मिक कविता चौधरी का डिस्पोजल टाइम 58 मिनट. वीडी जोन डीसी मनोज कुमार वर्मा का डिस्पोजल टाइम 51 मिनट. स्टोर डीसी कविता चौधरी का डिस्पोजल टाइम 48 मिनट. NULM डीसी श्यामलाल जांगिडा का डिस्पोजल टाइम 47 मिनट. रेवन्यू सेक्शन द्वितीय डीसी कविता चौधरी का डिस्पोजल टाइम 40 मिनट. विजिलेंस विंग के डीसी अजय शर्मा का का डिस्पोजल टाइम 30 मिनट. गार्डन डीसी नेहा मिश्रा का का डिस्पोजल टाइम 15 मिनट.

09:59 AM

Rajasthan Live News: सिरोही शिवगंज शहर में पैंथर का मूमेंट रात 12.45 बजे आखरिया चौक में देखा गया था पैंथर, सीसीटीवी कैमरे में पैंथर की तस्वीरें हुई थी कैद, शहरवासियों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर साथ ही शिवगंज थाने से पुलिस जाब्ता भी पहुंचा मौके पर, रात से ही वन विभाग की टीम कर रही हैं पैंथर की तलाश, लेकिन अभी तक पकड़ में नहीं आया पैंथर, पैंथर के शहर में होने की जताई जा रही आशंका

09:22 AM

Rajasthan Live News: जैसलमेर के मोहनगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कुरजा पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है. मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में मृत कुरजा पक्षियों के शव मिले हैं, जिनमें से 14 पक्षियों के शव बाँकलसर पंचायत के मुख्यालय के पीछे खेत में मिले हैं. खेत मालिक ने वन विभाग को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बर्ड फ्लू से कुरजा पक्षियों की मौत होने की संभावना जताई जा रही है. जिले भर में अभी तक कुल 28 कुरजा पक्षियों की मौत हो चुकी है. जांच के बाद कुरजा पक्षियों के मरने के कारणों का पता चलेगा.

09:21 AM

Rajasthan Live Update: टोंक पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल 20 थाना अधिकारियों के हुए तबादले, 8 पुलिस निरीक्षक और 12 सब इंस्पेक्टर के हुए तबादले, टोंक SP विकास सांगवान ने जारी की तबादला सूची

09:21 AM

Rajasthan Live Update: SawaiMadhopur जिला पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने 10 पुलिस निरीक्षक 20 उपनिरीक्षक ,35 सहायक निरीक्षक सहित 54 हैड कांस्टेबल का किया तबादला एसपी ने जिले के हर थाने की कमान बदली

09:18 AM

Rajasthan Live Update: SawaiMadhopur चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता के वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन आज संकट चतुर्थी पर माता के दर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब SawaiMadhopur चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता के वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन आज संकट चतुर्थी पर माता के दर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

09:18 AM

Rajasthan Live Update: दौसा मंडावर थाने में दर्ज हुआ गैंगरेप का प्रकरण पीड़िता ने बंधक बनाकर लगाया रेप का आरोप दो लोगो के खिलाफ नामजद दर्ज करवाया मामला 24 अप्रैल 2024 की बताई जा रही घटना महवा डिप्टी एसपी को सौंपी मामले की जांच

07:44 AM

Rajasthan Live News:  मौसम लगातार ले रहा करवट। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद पलटा मौसम। मावठ के बाद राजधानी में बड़ी ठिठुरन। सुबह शाम हो रहा गलन का अहसास। राजधानी में कोहरे के साथ छाए हुए बादल। आज राजधानी में विजिबिलिटी भी है बहुत कम। सुबह कोहरा, दिन में धूप और शाम को गलन का अहसास।

07:43 AM

Rajasthan Live News: (जयपुर) क्या जल्दबाजी में जारी की गई PWD JEN की तबादला सूची,  दरअसल PWDके मुख्य अभियंता टीसी गुप्ता ने जारी की थी 330 JEN की सूची,  इसी सूची में जमवारामगढ़ खण्ड JEN किरण मीणा का केकड़ी में हुआ तबादला,  विभाग ने किरण मीणा की जगह शाहपुरा खण्ड से आशा मीणा व केकड़ी खण्ड से राविना महावर को लगाया अब एक पोस्ट पर दो JEN का लगना बना चर्चा का विषय, हालांकि तबादला सूची जारी होने के कुछ घण्टो में आशा मीणा ने कार्यभार किया ग्रहण

07:43 AM

Rajasthan Live News: बांसवाड़ा एमपी में फर्जी कॉलेज का खुलासा एमपी के मुरैना जिले झुंडपूरा के शिव शक्ति कॉलेज का मामला एमपी की उच्च शिक्षा आयुक्तालाय ने एनओसी वापस लेने के दिए आदेश जीवाटी यूनिवसिटी के तत्कालीन कुलगुरु सहित 17 प्रोफ़ेसर पर मामला दर्ज बांसवाड़ा जीजीटीयू के कुलपति प्रो केएस ठाकुर के खिलाफ भी मामला दर्ज

07:42 AM

Rajasthan Live News: बांसवाड़ा ब्राउन शुगर के खिलाफ पुलिस का एक्शन 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ब्राउन शुगर रखने पर किया गिरफ्तार घर पर दबिश देकर महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के पास से 0.78 ग्राम ब्राउन शुगर की बरामद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में राजतालाब थानाधिकारी दिलीप सिंह चारण ने की कार्रवाई

Trending news