Rajasthan Crime: एक और कोचिंग छात्र ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, कोटा में रहकर कर रहा था नीट की तैयारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2605366

Rajasthan Crime: एक और कोचिंग छात्र ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, कोटा में रहकर कर रहा था नीट की तैयारी

Rajasthan Crime: कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने पंखे से लटककर  जान दे दी. छात्र उड़ीसा का रहने वाला था. छात्र अभिजीत गिरी की उम्र 18 साल है.

 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान में कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने पंखे से लटककर  जान दे दी. छात्र उड़ीसा का रहने वाला था. छात्र अभिजीत गिरी की उम्र 18 साल है. अभिजीत अप्रैल 2024 से कोटा में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था.

यह भी पढ़ें- Love Story: प्यार ने तोड़ दी उम्र की सीमा, 60 साल के बुजुर्ग ने रचाई शादी

विज्ञान नगर थाना डीओ लाल सिंह तंवर ने बताया कि सूचना मिली कि अंबेडकर कॉलोनी में जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में एक नीट के स्टूडेंट ने पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मौके पर पहुंच कर छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. 

मामले में परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल अभी तक सुसाइड के कारण सामने नहीं आए हैं. पोस्ट वार्डन ने बताया कि छात्र रेगुलर कोचिंग जाता था. परिजनों के आने के बाद छात्र का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. छात्र जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में रह रहा था. पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगा हुआ था.

पढ़ें एक और बड़ी खबर-

कोटा रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसको गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया. घायल का उपचार इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. एमबीएस अस्पताल के पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल रामेश्वर मीणा ने शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे बताया कि कोटा रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यक्ति घायल हो गया है.

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले नीतू मिस्त्री उर्फ धर्मेंद्र कोटा किसी शादी समारोह में भाग लेने आ रहा था कि ट्रेन से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको एंबुलेंस के जरिये एमबीएस अस्पताल लेकर आए हैं. उसके परिजनों को सूचना कर दी गई है, उसका उपचार इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है जीआरपी मामले की जांच कर रही है.

Trending news