Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे होते दिख रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के 5 शहरों में दिन में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे होते दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 शहरों में दिन में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. साथ ही अगले कुछ दिनों तक राजस्थान का अधिकांश हिस्सा कोहरे की चपेट में रहेगा. आज प्रदेश के 25 जिलों में सामान्य से अधिक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान के 'माउंट एवरेस्ट' पर हुआ था महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक!
प्रदेश के अधिकतर हिस्सो में हवा की आर्द्रता 40 से 90 प्रतिशत के बीच है. सबसे अधिक तापमान 22.8 डिग्री दौसा में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान नागौर में 3.7 डिग्री दर्ज हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. जयपुर में भी आज घना कोहरा छाया रहा. वहीं अगले 3 दिनों में यहां न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री के आसपास गिरावट आ सकती है.
बीते 24 घंटों में तापमान की स्थिति
प्रदेश में बीते 24 घंटों में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही है. अजमेर में अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, अलवर में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री, जयपुर में अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं पिलानी में अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, सीकर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री, कोटा में अधिकतम तापामान 16.1 डिग्री और न्यूनतम 12.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं करौली जिले में बारिश के बाद अब कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. आज करौली सहित क्षेत्र में घना कोहरा नजर आया, जिसके चलते आमजन की दिनचर्या प्रभावित हुई और वाहन चालक तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. घने कोहरे के साथ गिर रही ओस और ठंडी हवा से सर्दी में इजाफा हुआ है.