Rajasthan Police : राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सदस्य सुधा कंवर को इटली में गिरफ्तार कराया. सुधा कंवर अपने पति अमनदीप बिश्नोई के साथ व्यापारियों को धमकाने और वसूली करने में शामिल थी. इसके अलावा, सुधा को सीकर में राजू ठेहट हत्याकांड में भी शामिल पाया गया था. यह गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई है.
Trending Photos
Lawrence bishnoi gang: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जब उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कुख्यात गुर्गे की पत्नी सुधा कंवर को इटली में गिरफ्तार कराया. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के प्रयासों से यह गिरफ्तारी संभव हुई. सुधा कंवर को इटली के ट्रेपानी शहर में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया.
इटली में सुधा कंवर की गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस के प्रयासों की एक बड़ी सफलता है. सुधा कंवर का नाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है, और वह अपने पति अमनदीप बिश्नोई के साथ व्यापारियों को धमकाने और वसूली करने में शामिल थी. सुधा कंवर का एक दिलचस्प इतिहास है, जिसमें उसने अपने पहले पति को छोड़कर गैंगस्टर से विवाह किया था. राजस्थान पुलिस ने सुधा कंवर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिससे उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई. यह गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई है.
ये भी पढ़ें- Kota suicide: कोटा की कोचिंग फैक्ट्री में सुसाइड का सिलसिला जारी, 8 दिन में तीसरा छात्र आत्महत्या का शिकार
अमरजीत बिश्नोई को पिछले साल 8 जुलाई को इटली की स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राजस्थान पुलिस ने इटली की लोकल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी. हालांकि, अमरजीत बिश्नोई को अभी तक भारत नहीं लाया जा सका है. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया है कि अमरजीत बिश्नोई और उसकी पत्नी सुधा कंवर को भारत प्रत्यापण लाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 26 वर्षीय सुधा कंवर राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली है. उसका गांव मेड़ता शहर के पास है. पहले उसकी शादी बीकानेर निवासी युवक के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसने अपने पति से तलाक ले लिया. बाद में उसने गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई के साथ विवाह कर लिया. दोनों मिलकर व्यापारियों को धमकाने और लाखों रुपए की वसूली कराने का कार्य करने लगे. वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते थे और गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में आकर वसूली करने और धमकी देने का कार्य करते थे.
दिसंबर 2022 में सीकर में हुए राजू ठेहट हत्याकांड में सुधा कंवर की भूमिका थी. वह हत्यारों को हथियार उपलब्ध कराने और मनी ट्रांसफर करने में शामिल थी. इसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह अमरजीत के साथ विदेश भाग गई. दोनों को कुख्यात अपराधी माना जाता है, इसलिए राजस्थान पुलिस ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया. आईपीएस दिनेश एमएन के अनुसार, पुलिस को इन आरोपियों के इटली में छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस से संपर्क करके गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई.