Bikaner News: नोखा कस्बे में मंगलवार देर रात हुई नौ लाख की लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लूटी रकम में से आठ लाख 35 लाख रुपए बरामद किए. सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथी दिल्ली वाली बस से हिमाचल जाने वाले हैं. वे दोनों शाम को नोखा से निजी बस में दिल्ली के लिए रवाना हुए.
Trending Photos
Rajasthan News: नोखा कस्बे में मंगलवार देर रात हुई नौ लाख की लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लूटी रकम में से आठ लाख 35 लाख रुपए बरामद किए. एएसपी (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदु ने प्रेस से रूबरू होते हुवे बताया कि मुख्य आरोपी कानाराम ओर उसके दोस्त राकेश व सुनील को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पीड़ित मांगीलाल रामावत के नोखा निवासी दोस्त कानाराम ने ही लूट की साजिश रची. पीड़ित मंगलवार को अपने बीकानेर निवासी दोस्त अरुण के नौ लाख रुपए लेने नोखा में कानाराम के पास आया था. कानाराम और पीड़ित मांगीलाल भी दोस्त हैं. कानाराम के मन में लालच आ गया. उसने अपने दो साथियों राकेश व सुनील के साथ मिल कर रुपए लूटने की साजिश रची. पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल का मुआयना किया और फुटेज देखे, तो कानाराम पर शक हुआ.
सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथी दिल्ली वाली बस से हिमाचल जाने वाले हैं. वे दोनों शाम को नोखा से निजी बस में दिल्ली के लिए रवाना हुए. आरोपियों के दिल्ली जाने वाली बस में सवार होने की पुखता सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को अलर्ट किया. आरोपियों के फोटो भेजे. इस पर पुलिस ने देर रात राकेश व सुनील को एक निजी बस से दस्तयाब कर लिया. आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया.
यह है मामला बीकानेर के नत्थूसर बास निवासी मांगीलाल रामावत नोखा में अपने दोस्त कानाराम जाट से मंगलवार को रुपए लेने गया था. कानाराम उसे अपनी बाइक पर बस चढ़ाने के लिए बस स्टैंड पर आ रहा था. रात करीब 10 बजे वह जैसे ही राणेराव तालाब के पास पहुंचे, पीछे से एक बाइक आई, जिस पर दो युवक सवार थे. बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज प्रशासन चलाएगा बस