Jaipur News: जयपुर विकास प्राधिकरण ने चार साल बाद अटल विहार आवासीय योजना की पहली लॉटरी निकाली. 284 भूखंडों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया में विजेताओं का चयन हुआ. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मौजूदगी में लॉटरी संपन्न हुई. जल्द ही दस्तावेज़ सत्यापन कैंप लगेगा, साथ ही नई आवासीय योजनाएं भी आएंगी.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने चार साल बाद अटल विहार आवासीय योजना की पहली लॉटरी निकाली, जिससे शहर के हजारों लोगों के घर के सपने को पंख लग गए. शुक्रवार को आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की उपस्थिति में 284 भूखंडों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में आवेदक नागरिक सेवा केंद्र पहुंचे, जहां पारदर्शी तरीके से लॉटरी निकाली गई.
कालवाड़ रोड पर विकसित इस योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में भूखंड उपलब्ध कराए गए हैं—ईडब्ल्यूएस (43), एलआईजी (99), एमआईजी (107) और एचआईजी (35). इस योजना के तहत भूखंडों की आरक्षित दर 14,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है. सरकार का दावा है कि यह योजना आम जनता को किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया और विजेताओं के लिए अगला कदम
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने यह सुनिश्चित किया कि लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो. 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, जिसके बाद प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया. विजेताओं को जल्द ही आधिकारिक सूचना भेजी जाएगी, और उनके दस्तावेजों की पुष्टि के लिए दो दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा.
जयपुर में जल्द आएंगी और आवासीय योजनाएं
इस मौके पर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार आवास योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. JDA ने आगामी 20 फरवरी को अन्य योजनाओं की लॉटरी निकालने की घोषणा की है, साथ ही आने वाले महीनों में 3-4 नई आवासीय योजनाएं लाने की भी योजना है. यह कदम जयपुरवासियों के लिए अपने सपनों का घर पाने का सुनहरा अवसर साबित होगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर समेत इन जिलों में होंगे एक-एक नगर निगम
Reported By- एवज पांचाल