Jaipur News: घर में रखे प्रिंटर से छाप दिए 100-500 के नकली नोट, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लाखों कैश के साथ चंगू-मंगू को दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647021

Jaipur News: घर में रखे प्रिंटर से छाप दिए 100-500 के नकली नोट, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लाखों कैश के साथ चंगू-मंगू को दबोचा

Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 2 लाख 17 हजार रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए गए.

Jaipur News: घर में रखे प्रिंटर से छाप दिए 100-500 के नकली नोट, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लाखों कैश के साथ चंगू-मंगू को दबोचा
Jaipur News: राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 2 लाख 17 हजार रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए गए.
 
 

 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस ने जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 2 लाख 17 हजार रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई में दो आरोपियों, मुकेश (27) और मोहन सैनी (28) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोटों के अलावा नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर और स्याही भी बरामद की है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई थी.
 
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 2,17,700 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ लोग नकली नोट छापकर बाजार में सप्लाई कर रहे हैं. पुलिस ने दो आरोपियों, मुकेश जाट और मोहन सैनी को गिरफ्तार किया है.
 

 
 
जयपुर में नकली नोटों के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि यह कार्रवाई धरपकड़ अभियान के तहत की गई है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न इलाकों में नकली नोटों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया है और उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
 
 
 
ये भी पढ़ें
 
 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news