Rajasthan Live News: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. परीक्षा का आयोजन एक शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा. इस परीक्षा में लगभग 44 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. 10वीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी कम्युनिकेशन का होगा, जबकि आखिरी पेपर 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का होगा. वहीं, 12वीं कक्षा का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का होगा और आखिरी पेपर 4 अप्रैल को साइकोलॉजी का होगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 10 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है, उसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा, परीक्षार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर आना भी अनिवार्य है.