Rajasthan Live News: सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 44 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल, सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर रहने वाले हैं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646793

Rajasthan Live News: सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 44 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल, सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर दौरे पर रहने वाले हैं

Rajasthan Live News: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू! लगभग 44 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों को 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर आना भी जरूरी है.
 

Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. परीक्षा का आयोजन एक शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा. इस परीक्षा में लगभग 44 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. 10वीं कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी कम्युनिकेशन का होगा, जबकि आखिरी पेपर 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का होगा.  वहीं, 12वीं कक्षा का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का होगा और आखिरी पेपर 4 अप्रैल को साइकोलॉजी का होगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 10 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है, उसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा, परीक्षार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर आना भी अनिवार्य है.
15 February 2025
18:32 PM

Rajasthan Live News: मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे जयपुर. इंडिगो की फ्लाइट से इंदौर से आए हैं जयपुर.

18:10 PM

Rajasthan Live News: बीकानेर कूदसू गांव में पत्थर बाजी जिला परिषद उपचुनाव में भाजपा की जीत पर गांव में पहुंचा था जुलूस गांव में पहुंचने पर किसी ने किया जुलूस पर पत्थरों से हमला एक गाड़ी का शीशा फूटने की मिल रही जानकारी RSC पहुंची मौके पर,स्थिति नियंत्रण में

17:03 PM

Rajasthan Live News: जिला अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह हाईकोर्ट जस्टिस उमा शंकर व्यास रहे चीफ गेस्ट डीजे राजेंद्र कुमार,कलेक्टर देवेंद्र कुमार सहित न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता रहे मौजूद न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ताओं में आपसी समन्वय बना रहे ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिले आपसी सामंजस्य से दौसा जिला अव्वल रहा पीड़ितों को न्याय दिलवाना भी एक समाज सेवा है बार अध्यक्ष कुंज बिहारी शर्मा ने मांग रखते हुए कहा पारिवारिक न्यायालय के मुकदमों की सुनवाई एक जगह हो एमवी एक्ट के मामलों का कार्यक्षेत्र जिला मुख्यालय हो.

 

17:03 PM

Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर का दौरा कल वागदरी नेत्र चिकित्सालय आने का कार्यक्रम नेत्र चिकित्सालय में सांसद मद से निर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण इसके बाद डूंगरपुर शहर भी आयेंगे राज्यपाल माथुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत सिंह के निधन पर शोक संतप्त परिवार देंगे सांत्वना

16:26 PM

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल के विधानसभा क्षेत्र में ग्रेटर निगम की बड़ी कार्रवाई. अवैध रूप से चल रही अवैध पशु डेयरी को निगम दस्ते ने हटाया. आयुक्त रूक्मणी रियाड़ के निर्देश पर कार्रवाई. उपायुक्त कौशल खठूमरा को निर्देश पर कार्रवाई. मौक़े पर भारी विरोध के बाद भी कार्रवाई को दिया अंजाम. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निगम ने लिया एक्शन.

16:10 PM

Rajasthan Live News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाम शिक्षा मन्त्री की अपनी नीति ! प्रदेश में उर्दू विषय की जगह संस्कृत के प्रस्ताव का मामला. ज़िला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर कांग्रेस का बयान. कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी बोले. देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू है. उसके तहत हिन्दी के अलावा अन्य भाषाओं का ज्ञान देना भी ज़रूरी. लेकिन प्रदेश में शिक्षा मन्त्री अपने हिसाब से चल रहे - कांग्रेस. स्कूल से अनुशंसा लेने की बजाय आदेश दिया जा रहा है. कौनसी भाषा पढाएं और कौनसी नहीं? इंग्लिश मीडियम स्कूल बन्द करने के आदेश आ रहे हैं. तो कहीं उर्दू विषय को बंद करने के आदेश निकाले जा रहे हैं. आदेश निकाले जाने के बाद स्कूल से सिफारिश मांगना गलत है. कांग्रेस बोली- यह प्रक्रिया भी गलत है. और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के भी खिलाफ़ है. स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा- ऐसा लगता है. कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पालना की बजाय. शिक्षा मन्त्री अपनी खुद की नीति के तहत विभाग चलाना चाहते हैं -कांग्रेस.

16:08 PM

Rajasthan Live News: मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आएंगे जयपुर. इंडिगो की फ्लाइट से इंदौर से शाम 5:30 बजे पहुंचेंगे जयपुर.

15:29 PM

Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी का वार्षिक लक्खी मेला की तयारी 14 लाइनों से कर सकेंगे भक्त बाबा श्याम के दर्शन मेले में चारण खेत और लखदातार मैदान से आना होगा मंदिर तक डंडी वाले गुलाब के फूल व इत्र की शीशे की छोटी शीशी पर रोक ध्वज को चारण मेला मैदान में ही रखने की हैं व्यवस्था, मंदिर कमेटी की और से की जा रही है व्यवस्था खुशबू दार पानी से छिड़का जाएगा फव्वारे जिगजेग के माध्यम से भीड़ को नियंत्रण की है व्यवस्था

15:28 PM

Rajasthan Live News: गरीबों के आशियानो में लगी भीषण आग, करीब एक दर्जन झुग्गी झोपड़ी जलकर हुई पूरी तरह से राख, कल्याणपुर फांटा के पास खुली पड़ी जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं परिवार, मध्य प्रदेश से आए यह परिवार शहर में करते हैं मजदूरी का कार्य, सूचना पर मौके पर पहुंची नगरपरिषद की दमकल ने आग पर काबू पाने की कर रही कोशिश, झुग्गी झोपड़ीयो में रखा घरेलू सामान पूरी तरह जलकर हुआ राख.

14:06 PM

Rajasthan Live News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सीएम भजन लाल शर्मा की मुलाकात. सीएमआर में हुई शिष्टाचार भेंट. प्रदेश के सामयिक और पर्यावरण के मुद्दों पर हुई बात.

14:05 PM

Rajasthan Live News: शहीद नारायण गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम, शहीद की प्रतिमा का गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया अनावरण, शहीद नारायण गुर्जर को दी गई श्रद्धांजलि, इस दौरान जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

14:05 PM

Rajasthan Live News: शहर के एकमात्र नेहरू पार्क में अव्यवस्थाओं का आलम, नगर परिषद कर्मचारियों ने पार्क को बना रखा अपनी कार का पार्किंग स्थल, कर्मचारी पार्क में ही अपनी कारों की करते है साफ सफाई और धुलाई, कार पार्क के अंदर के मुख्य द्वार पर खड़ा करके छोड़ देते है दिनभर.

13:02 PM

Rajasthan Live News: महाकुंभ मेले के लिए ट्रेनें चलाए जाने से दूसरी ट्रेनों पर असर. 2 ट्रेनों के रैक का उपयोग महाकुंभ स्पेशल के लिए किया गया. इस कारण 2 ट्रेनें रहेंगी रद्द. 54085 दिल्ली-रेवाड़ी 16 फरवरी से आगामी आदेशों तक रद्द. 54086 रेवाड़ी-दिल्ली 16 फरवरी से आगामी आदेशों तक रद्द.

13:01 PM

Rajasthan Live News: डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा रहेंगे फागी के दौरे पर. फागी के कुडली पंचायत का करेंगे उद्घाटन. ग्राम कांस्या में होंगे ग्रामीणों से रूबरू. फागी पहुँचने वाले हैं डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा

12:46 PM

Rajasthan Live News: बायतु विधायक व पूर्व मंत्री हरीश चौधरी का आज नागौर दौरा. AICC के नवनियुक्त मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं बायतू विधायक हरीश चौधरी आज नागौर के दौरे पर रहेंगे, ईनाणा गाँव में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

12:35 PM

Rajasthan Live News: ADG अशोक राठौड़ के बूंदी प्रस्तावित दौरे को लेकर अलर्ट हुआ जिले का पुलिस महकमा. भवनों की साफ सफाई का कार्य जारी, SP राजेंद्र कुमार मीणा कर रहे हैं पुलिस परेड का प्रतिदिन निरीक्षण. एसपी भी कर रहे हैं जवानों के परेड का निरीक्षण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा भी तैयारियों में जुटी हैं.

12:35 PM

Rajasthan Live News: पंचायतो का पुनर्गठन का मामला ग्रामीणों ने सीमलवाडा तहसीलदार को सौपा ज्ञापन राजस्व गाँव धरमपुरी को नई पंचायत बनाने की रखी मांग राजस्व गाँव कंपाकुंडली, धरमपुर और रोजेला गाँव को मिलाकार नई पंचायत बनाने की रखी मांग वर्तमान पंचायत की दुरी 6 किमी होने से लोगो को आती है परेशानी.

12:11 PM

Rajasthan Live News: किर्गिस्तान देश के राजदूत ने आमेर महल का भ्रमण किया. राजदूत असकर बेशिमोव और उनकी पत्नी के साथ देखा आमेर महल. साथ में किर्गिस्तान देश की राजनयिक असेल अकमतकालयी और  राजस्थानी अकादमी दिल्ली के यूथ अध्यक्ष प्रशांत शर्मा भी रहे साथ. पर्यटक गाइड महेश कुमार शर्मा ने उन्हें आमेर महल का भ्रमण करवाया. किर्गिस्तान के राजदूत ने आमेर महल की खूबसूरती स्थापत्य कला और  जयपुर रियासत के राजाओं की सोच की तारीफ की.

11:23 AM

Rajasthan Live News: विधायक उदयलाल डांगी के खिलाफ फेंके जा रहे पर्चे. पर्चे में विधायक बताया हिस्ट्रीशीटर, तस्कर और किलर. क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों से वसूली करने का भी लगाया आरोप, इस लिए अधिकारी कर रहे जनता का शोषण. रात के अंधेरे में पिछले कई दिनों से अलग-अलग स्थानों पर फेंके जा रहे पर्चे, अज्ञात व्यक्ति खुद को बताता है विधायक डांगी के ही समाज का. विधायक डांगी बोले मेरी छवि खराब करने की है साजिश, वल्लभनगर थाने में दर्ज हुआ मामला, पुलिस जुटी मामला की जांच में

10:27 AM

Rajasthan Live News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का जोधपुर दौरा कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के दीक्षांत समारोह में कर रहे शिरकत मंडोर में बने सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ऑन मिलट्स, व बावड़ी में बने डेयरी और फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज का किया लोकार्पण टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग का किया लोकार्पण पाली और जालौर में बने किसान हॉस्टल भवन का किया लोकार्पण नागौर में बने छात्र और छात्राओं के कॉलेज हॉस्टल का भी किया लोकार्पण टिशु कल्चर लैब का भी किया उद्घाटन शैक्षणिक शोभायात्रा में राज्यपाल,कृषि विश्वविद्यालय परिवार के साथ हुए शामिल

10:20 AM

Rajasthan Live News: प्रथम चरण के किसानों का सिंचाई पानी की मांग को लेकर चक्का जाम आज, चक्का जाम को लेकर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद, नाकों पर 4 एडिशनल SP, 10 DSP सहित लगभग 500 जवान किये तैनात, एडिशनल SP सुरेन्द्र कुमार ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, DIG गौरव यादव आंदोलन की कर रहे है मोनिटरिंग, नाको पर वाटर केनन, अग्निवर्षा गाड़िया, दंगारोधी वाहन तैनात, घडसाना टोल नाके सहित अन्य स्थानों पर किसान लगा रहे हैं नाके.

08:55 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू. 10वीं व 12वीं की एक शिफ्ट में 10:30 बजे से शुरू होगी परीक्षा. 44 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल . 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी कम्युनिकेशन, व आखिरी पेपर 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का होगा. 12वीं कक्षा का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप और आखिरी पेपर 4 अप्रैल को साइकोलॉजी का होगा. परीक्षार्थियों को 10 बजे तक पहुंचना होगा सेंटर . उसके बाद परीक्षा सेंटर में नहीं दिया जाएगा प्रवेश . परीक्षार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर ही आना अनिवार्य .

08:55 AM

Rajasthan Live News:  जोधपुर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे जोधपुर प्रवास पर , सुबह 9:20 पर जाएंगे कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत, दोपहर 1:30 बजे जोधपुर से इंदौर के लिए होंगे रवाना

08:54 AM

Rajasthan Live News:   जयपुर सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू. 10वीं व 12वीं की एक शिफ्ट में 10:30 बजे से शुरू होगी परीक्षा. 44 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल . 10वीं का पहला पेपर अंग्रेजी कम्युनिकेशन, व आखिरी पेपर 18 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का होगा. 12वीं कक्षा का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप और आखिरी पेपर 4 अप्रैल को साइकोलॉजी का होगा. परीक्षार्थियों को 10 बजे तक पहुंचना होगा सेंटर . उसके बाद परीक्षा सेंटर में नहीं दिया जाएगा प्रवेश . परीक्षार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर ही आना अनिवार्य .

08:54 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। आज से बेंगलुरु की फ्लाइट हुई नियमित। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-839 हुई नियमित। जयपुर से सुबह 5:40 बजे बेंगलुरु जाती है फ्लाइट। आज से निर्धारित समय पर संचालित होगी फ्लाइट। 5 फरवरी से फ्लाइट का संचालन हो गया था अनियमित।

08:53 AM

Rajasthan Live News: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस आज  बिडला सभागार में सुबह 10 बजे समारोह आयोजित राज.के मुख्य सचिव सुधांश पंत समारोह के मुख्य अतिथि  CGST  के प्रधान मुख्य आयुक्त महेंद्र रंगा करेंगे अध्यक्षता संयुक्त राष्ट्र पैनल विशेषज्ञ (लीबिया) पशुपति नाथ पांडे रहेंगे मुख्य वक्ता जयपुर सीमा शुल्क के प्रधान आयुक्त सुग्रीव मीणा समेत अधिकारी रहेंगे साथ सीमा शुल्क (निवारक) के अपर आयुक्त नीरज दुबे ने दी जानकारी

08:53 AM

Rajasthan Live News: जयपुर  व्यापारिक सम्मेलन आज  दोपहर 3:00 बजे राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स में सम्मेलन सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के विकसित भारत बजट पर चर्चा और  व्यापारिक संगठनों को एक मंच पर लाना है सम्मेलन में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ,  जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, सहित  व्यापार महासंघ, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और  औद्योगिक समेत व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने दी जानकारी

08:53 AM

Rajasthan Live News:  कोटा अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर 3 घायल घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती बाइक से अपने गांव दरा से कोटा जा थे तीनो घायल दोस्त दरा-कोटा मार्ग पर सरणी बावड़ी के पास हुई घटना एक घायल की हालत बताई गई है स्थिर

08:52 AM

Rajasthan Live News:   जयपुर प्रदेश में तेज होने लगी गर्मी 10 से ज्यादा शहरों में तापमान 30 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान बढ़ने से सुबह—शाम की सर्दी होने लगी कम अगले 3 दिन तक इसी तरह रहेगी गर्मी 18 फरवरी से मौसम में होगा बदलाव 18 से 20 फरवरी के बीच जयपुर,बीकानेर भरतपुर संभाग के जिलों में बादल छाने,हल्की ​बारिश की संभावना 18 से 20 फरवरी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय जिससे प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

08:52 AM

Rajasthan Live News:   सीकर जिले मे सदी का असर जारी फतेहपुर मे सुबह सुबह बना रहता है सर्दी का असर आसमान मे छाए हल्के बादल आज का तापमान 12.0 डिग्री किया गया दर्ज । तापमान मे आज बढोतरी की गई दर्ज

08:52 AM

Rajasthan Live News:  जुरहेरा(डीग) डीग जिले के जुरहेरा से खबर, जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बमनवाड़ी के बास में ,एक युवक ने महिला पुरूष को मारी गोली, आरोपी युवक ने अपनी भाभी व एक अन्य युवक को मारी गोली , गोली लगने से युवक मनजीत उर्फ लाडी की हुई मौत , पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रखवाया जुरहरा अस्पताल की मोर्चरी में, घायल महिला करम कौर का इलाज जुरहरा अस्पताल में जारी मृतक है गांव बमनवाडी का बास निवासी मंजीत उर्फ लाड़ी , जुरहरा पुलिस गोली मारने वाले युवक पून्नू उर्फ पूरन की कर रही है तलाश जुरहरा थाना अधिकारी अमित चौधरी मय जाब्ते के मौके पर घटना के कारणों का अभी नहीं हो सका पूरी तरह खुलासा कल देर रात्रि की बताई जा रही है घटना जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बमनवाडी का बास की घटना

08:52 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर आमजन की 'सेहत' का बिगड़ रहा मिजाज! मौसम बदलने की वजह से लोगों की सेहत हो रही प्रभावित दिन में तेज गर्मी,सुबह-शाम सर्दी के चलते मौसमी बीमारियों की चपेट में आमजन बदलते मौसम के कारण अस्पतालों में बढ रहे मौसमी बीमारियों के मरीज SMS अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों की ओपीडी में भी बढ़े मरीज अकेले एसएमएस हॉस्पिटल की ओपीडी में इन दिनों हर रोज 10 हजार तक पहुंच रहे मरीज दरअसल इन दिनों तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हो रहा जो औसत से भी 4-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर जबकि सुबह-शाम की सर्दी तेज,जिसके कारण बढ रही मरीजों की संख्या

08:50 AM

Rajasthan Live News: बांसवाड़ा कार पर हुआ पथराव रात को शादी समारोह से लोट रहे परिवार की कार पर मारा पत्थर पत्थर लगने से कार का कांच टुटा कार में सवार लोग बाल बाल बचे गढ़ी थाना क्षेत्र के कुमजी का पल्ला क्षेत्र का मामला पीड़ित नें पुलिस को दी सूचना पुलिस नें मामला दर्जकर जांच की शुरू

08:50 AM

Rajasthan Live News: विधायक कालीचरण सराफ जयपुर से रवाना. स्पाइसजेट की फ्लाइट से हुए प्रयागराज के लिए रवाना.

Trending news