Bharatpur News: 12 दिन से लापता था बुजुर्ग. अब 12 दिन बाद उसका शव 30 फीट गहरे सूखे कुएं में पड़ा मिला. बदबू आने पर ग्रामीणों ने झांक कर देखा तब सबकी मदद से शव को बाहर निकाला गया.
Trending Photos
Bharatpur News: भरतपुर जिले में बयाना सदर थाना इलाके के गांव टूंडपुरा में शुक्रवार को एक बुजुर्ग का शव 30 फीट गहरे सूखे कुएं में पड़ा मिला. मृतक की शिनाख्त करौली के सूरौठ थाना इलाके के गांव रीजवास के रहने वाले रतन सिंह गुर्जर के रूप में हुई है. रतनसिंह 12 दिन से घर से लापता चल रहा था.
सूचना पर सूरौठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला. मृतक का सूरौठ सीएचसी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. स्थानीय ग्रामीण राजकुमार तंवर ने बताया कि रीजवास गांव निवासी रतनसिंह 3 फरवरी को गांव से बयाना के टूंडपुरा गांव में एक शादी समारोह में आया था, जो दो दिन तक घर वापस नहीं लौटा.
इसके बाद परिजनों ने सूरौठ थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. टूंडपुरा गांव में शुक्रवार सुबह खेतों में फसलों को देखने गए ग्रामीणों को कुएं से बदबू आई. कुएं के अन्दर झांककर देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिसकी बाद में शिनाख्त रीजवास निवासी रतनसिंह के रूप में हुई. सदर थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह चाहर ने बताया कि हालांकि बुजुर्ग का शव बयाना के टूंडपूरा इलाके में मिला है. लेकिन इस मामले में सूरौठ थाना पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- Sajjangarh Fort Horror Story: सज्जनगढ़ किले के तहखानों में छिपा डरावना राज, चीखती-चिल्लाती आवाजों से सहम जाते हैं लोग
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!