">MLA Harish Chaudhary: कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, हरीश चौधरी को बनाया गया मध्यप्रदेश का प्रभारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646897

MLA Harish Chaudhary: कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, हरीश चौधरी को बनाया गया मध्यप्रदेश का प्रभारी

MLA Harish Chaudhary : कांग्रेस ने विभिन्न राज्यों के लिए नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश का प्रभारी बनाया गया है, जो पहले गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस महासचिव बनाया गया है और उन्हें पंजाब का प्रभारी भी बनाया गया है.  नासिर हुसैन को भी महासचिव बनाया गया है और उन्हें जम्मू कश्मीर और लद्दाख का प्रभारी बनाया गया है.

Baytu MLA Harish Chaudhary
Baytu MLA Harish Chaudhary: कांग्रेस ने विभिन्न राज्यों के लिए नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश का प्रभारी बनाया गया है, जो पहले गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस महासचिव बनाया गया है और उन्हें पंजाब का प्रभारी भी बनाया गया है.  नासिर हुसैन को भी महासचिव बनाया गया है और उन्हें जम्मू कश्मीर और लद्दाख का प्रभारी बनाया गया है. कृष्णा अल्लावारू को बिहार का प्रभारी बनाया गया है.
 
कांग्रेस संगठन में शुक्रवार शाम बड़ा फेरबदल किया गया है. राजस्थान के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, वे बायतू के विधायक हैं और गांधी परिवार के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव और सैयद नसीर हुसैन को जम्मू कश्मीर का महासचिव बनाया गया है.
 
कांग्रेस ने नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया गया है, जबकि बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश और अजय लल्लू को ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है. हरीश चौधरी मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी के साथ मिलकर कांग्रेस संगठन का काम देखेंगे. कृष्ण अल्लावरू को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. 
 
इसके अलावा, गिरीश को तमिलनाडू और पुडुचेरी, के राजू को झारखंड, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, सप्तगिरी शंकर उलका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नगालैंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है. हरीश चौधरी पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं और राजस्थान के तेज-तर्रार कांग्रेस नेताओं में गिने जाते हैं.
 
ये भी पढ़ें
 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news