Alwar News: राजस्थान के अलवर के मिनी सचिवालय में कलेक्टर-एसपी के चैंबर के नीचे मुख्य गेट पर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान युवक चिल्ला-चिल्ला कर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाता हुआ नजर आया.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर के मिनी सचिवालय में कलेक्टर-एसपी के चैंबर के नीचे मुख्य गेट पर 20 साल के युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव कर उसे रोक लिया. पेट्रोल डालते समय युवक चिल्लाते हुए बोल रहा था कि पुलिस उनकी नहीं सुन रही. उसके चचेरे भाई को 20 जनों ने घर से अपहरण कर चार बार नंगा कर पीटा है, तब भी पुलिस सुनवाई नहीं करती है. एक कांस्टेबल का नाम लेकर बोलता रहा कि उसने पैसे ले लिया, जिसका रिकॉर्ड भी है. फिर भी हमारी मदद नहीं की. पीटने वालों को अरेस्ट तक नहीं किया, जबकि मालाखेड़ा थाने के पास ही उसके नाबालिग भाई को नंगा कर पीटा है.
युवक-युवती ने कोर्ट मैरिज कर ली
असल में मामला युवक-युवती की कोर्ट में लव मैरिज का है. मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ली पिचनोद निवासी राहुल वर्मा ने कोठारी का बास निवासी प्रिया मीणा पुत्री सतीश मीणा से गाजियाबाद जाकर कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन युवती के परिजन वहां पहुंच गए और दोनों को वापस लेकर आ गए. इसके बाद युवक के परिजनों ने जमानत करा ली. यह घटनाक्रम 27 जनवरी का है. उसके बाद युवक राहुल वर्मा के नाबालिग चचेरे भाई को युवती के परिजनों सहित कई लोगों ने मिलकर घर से उठाया. उसका अपहरण कर लिया. उसे थाने के पास ही ले जाकर नंगा कर चार बार पीटा. करीब 12 घंटे तक उसका अपहरण किए रखा और पुलिस बाद में फोन कर बोलती है कि आपके लड़के को ले जाओ. उससे पहले पुलिस ने कुछ नहीं किया, जबकि पुलिस मामले में हमसे भी रुपए ले चुकी है.
पुलिस ने मदद नहीं की, तो युवक पेट्रोल लेकर अलवर पहुंचा
चचेरे भाई को नंगा पीटा तो उसके बाद युवक का दूसरा भाई आकाश वर्मा शुक्रवार सुबह 11 बजे मिनी सचिवालय में पेट्रोल लेकर पहुंचा. वहां खुद पर थोड़ा बहुत पेट्रोल डाल लिया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान आकाश चिल्लाते हुए बोलता रहा कि मालाखेड़ा पुलिस उनकी सुन नहीं रही है. कांस्टेबल रामकेश उनसे पैसे ले चुका. यही नहीं रामकेश ही हमारे लोगों को पकड़ कर ले जाता और बाद में पैसे लेकर छोड़ता है. उसके कारण ही हमारे नाबालिग भाई को नंगा कर पीटा गया. इस मामले में एएसपी तेजपाल सिंह को भी शिकायत की गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. आखिर में पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया.
इस मामले में मालाखेड़ा थाना प्रभारी हितेश शर्मा का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष का मुकदमा नहीं हुआ है, न रिपोर्ट दी है. युवक-युवती के कोर्ट मैरिज करने का मामला है. पुलिसकर्मी की ओर से पैसे लेकर परेशान करने की शिकायत की जांच कर सही मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्टर- स्वदेश कपिल
ये भी पढ़ें- राजस्थान के CRPF जवान ने अपने ही 10 साथियों पर ही चला दी गोली, फिर खुद...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!