राजस्थान के स्कूलों से क्यों गायब हो रही है उर्दू ? जानिए बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646525

राजस्थान के स्कूलों से क्यों गायब हो रही है उर्दू ? जानिए बड़ी वजह

Urdu Subject in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार के सरकारी स्कूलों में उर्दू विषय बंद करने के फैसले के बाद से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. सरकार के फैसले के पीछे बड़ी वजह बताई जा रही है. आइए जानते हैं...

Symbolic Image

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाए जा रहे उर्दू विषय (Urdu) को बंद करने का फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) के आदेश पर जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (Jaipur DEO) ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस आदेश के तहत सरकारी स्कूलों में संस्कृत (Sanskrit) को तृतीय भाषा के रूप में शामिल करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल्स से प्रस्ताव मांगे गए हैं. यह आदेश 10 फरवरी 2025 को जारी किया गया था, जिसकी जानकारी 14 फरवरी को मीडिया से साझा की गई.

नोटिफिकेशन में क्या कुछ कहा गया है ?
जयपुर डीईओ की ओर से यह नोटिफिकेशन आरएसी बटालियन में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रिंसिपल के लिए जारी किया गया है. इसमें लिखा गया है कि पंचायती राज विभाग से मिले पत्र के अनुसार सीनियर संस्कृत टीचर की वैकेंसी निकालने और उर्दू विषय को बंद करने के आदेश प्राप्त हुए हैं. इस आदेश के तहत प्रिंसिपल से कहा गया है कि वे SDMC रिकमेंडेशन के साथ अपने स्कूल में संस्कृत भाषा खोलने के लिए पूर्ण प्रस्ताव आज ही भेजें, ताकि इसे बीकानेर निदेशालय भेजा जा सके.

उर्दू सब्जेक्ट बंद करने के पीछे बताई जा रही यह वजह
सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले के पीछे मुख्य तर्क यह दिया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में उर्दू विषय के पर्याप्त संख्या में छात्र नहीं हैं. इसलिए इस विषय को बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. हालांकि, शिक्षा विभाग का यह आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फैसले को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, और कई लोगों द्वारा इस पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भजन संध्या में खुलेआम परोसी गई फूहड़ता! अब जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news