Dungarpur News: डूंगरपुर के बिलिया बड़गामा गांव में बदमाशों ने सरपंच आजाद कलासुआ पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बीच-बचाव में आई पत्नी पर भी हमला हुआ. पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठे, मामला दर्ज कर जांच जारी.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के बिलिया बड़गामा गांव में बीती रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कुछ बदमाशों ने पंचायत के सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया. चाकू से किए गए कई वार के चलते सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं बीच-बचाव में आई उनकी पत्नी के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की. घायल सरपंच को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना तब हुई जब बीती रात सरपंच आजाद कलासुआ के पास ओबरी थाने के एक पुलिसकर्मी का फोन आया. पुलिसकर्मी ने बताया कि कुछ युवक उनके घर के पास मुख्य सड़क पर झगड़ा कर रहे हैं और उन्हें मौके पर पहुंचना चाहिए. इस सूचना पर सरपंच अपनी पत्नी माया कलासुआ के साथ वहां पहुंचे और युवकों को समझाने का प्रयास किया.
लेकिन स्थिति बिगड़ गई जब बदमाशों ने ही सरपंच पर हमला बोल दिया. चाकू से उनके पेट और सिर पर कई वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. जब उनकी पत्नी बीच-बचाव करने आईं तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की और मौके से फरार हो गए.
गंभीर रूप से घायल सरपंच को तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद सरपंच की पत्नी माया कलासुआ ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का फोन आने के बावजूद समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह घटना हुई. हमलावरों की पहचान बिलिया और डेचा गांव के युवकों के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में रुकने का नाम नहीं ले रहे सड़क हादसे, कोटा में बस पलटने से कई लोग घायल