Sikar News: सीकर में एकजुट किसान सरकार को दिया अल्टीमेटम, जल्द समाधान नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646249

Sikar News: सीकर में एकजुट किसान सरकार को दिया अल्टीमेटम, जल्द समाधान नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

Sikar News: सीकर में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने बिजली निजीकरण खत्म करने, फसल मुआवजा, समर्थन मूल्य बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा.

Sikar News

Rajasthan News: सीकर में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज़िला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन राज्यव्यापी आह्वान के तहत किया गया, जिसमें किसानों ने बिजली के निजीकरण को समाप्त करने, फसल मुआवजा, भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा और किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

प्रदर्शन के बाद किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सीकर जिले को नहर से जोड़ने, सीकर को संभाग बनाने और नीमकाथाना को फिर से जिले का दर्जा देने जैसी प्रमुख मांगें रखी गईं. इसके अलावा, 765 केवी लाइन के प्रभावित किसानों को भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के अनुसार मुआवजा देने, बकाया फसल बीमा क्लेम तुरंत खातों में डालने और रवि फसल 2022-23 के खराबे का मुआवजा देने की मांग भी प्रमुख रही.

किसानों ने कृषि योजनाओं के बकाया अनुदान, मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच और आवारा पशुओं की समस्या के समाधान की भी मांग की. इसके अलावा, दूध का समर्थन मूल्य गाय के लिए ₹50 लीटर और भैंस के लिए ₹70 लीटर करने की बात उठाई गई. किसानों ने सरकारी भूमि, चारागाह और वन विभाग की जमीन से रास्ते काटने और मंदिर-मूर्तियों के नाम दर्ज कृषि भूमि को जोतने वाले किसानों के नाम दर्ज करने की मांग भी की. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और सरकार से जल्द निर्णय लेने की अपील की.

ये भी पढ़ें- आपका भी प्लॉट खरीदने का सपना होगा पूरा, एक और आवासीय योजना लेकर आ रहा JDA!

Trending news