Dholpur News: धौलपुर जिले में विद्युत निगम ने 306.96 करोड़ रुपए की बकाया राशि वसूलने का अभियान शुरू किया. सरकारी विभागों पर 24.46 करोड़ और निजी उपभोक्ताओं पर 230 करोड़ बकाया है. निगम की टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी हैं, जिससे बिजली छीजत में भी कमी आई है.
Trending Photos
Rajasthan News: धौलपुर जिले में विद्युत निगम द्वारा बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं. विद्युत निगम की सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में 306.96 रुपए की बकाया राशि चल रही हैं. एक और जहां प्राइवेट सेक्टर में 230 करोड़ विद्युत राशि बकाया हैं, तो वही सरकारी विभागों में जनवरी माह तक विद्युत निगम की 24.46 करोड रुपए की बकाया राशि चल रही हैं.
विद्युत निगम की अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा ने बताया कि धौलपुर जिले में रेगुलर कनेक्शन पर 230 करोड और पहले से कटे हुए कनेक्शन पर 52.50 करोड रुपए की बकाया राशि हैं. इसके अलावा जनवरी माह तक सरकारी विभागों पर कल 24.46 करोड रुपए की बकाया राशि चल रही हैं. जिसे वसूलने के लिए विद्युत निगम की अलग-अलग टीम लगातार कार्रवाई कर रही हैं. उन्होंने बताया कि विद्युत छीजत में कमी लाने के लिए भी विद्युत निगम की टीमें कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं. जिसके परिणाम स्वरूप विद्युत छीजत में गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 1.02% की कमी आई हैं. धौलपुर जिले में पिछले वर्ष 28.75% विद्युत छीजत थी. जो इस वर्ष घटकर 27.73% रह गई है रही हैं.
विद्युत निगम के एईएन रजत जैन ने बताया कि धौलपुर जिले में सरकारी विभागों में नगर परिषद और सभी नगर पालिकाओं पर सबसे ज्यादा 16.38 करोड रुपए की बकाया राशि हैं. इसके अलावा जिले में स्वास्थ्य विभाग पर 2.17 करोड, पीएचईडी पर 1.79 करोड, शिक्षा विभाग पर 1.13 करोड़ और सरपंचों पर एक करोड़ रुपए की बकाया राशि चल रही हैं.
निगम के एक्सईएन विकास शर्मा ने बताया कि धौलपुर जिले के अटल सेवा केदो पर 19 लाख पंचायत समितियों पर 10 लाख, पुलिस विभाग पर 6 लाख, कृषि विभाग पर 4 लाख रुपए की बकाया राशि चल रही हैं. जिसे वसूलने के लिए विभाग के अधिकारियों की बैठक की गई हैं. जिन्हें बकाया राशि वसूल के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- मासूम के पेट से निकाला गया 1 रुपए का सिक्का, डॉक्टर बोले- अच्छा हुआ गले में नही अटका