Jaipur News: धौलपुर में परिवहन निरीक्षकों की गिरफ्तारी के बाद उपजा विवाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के हस्तक्षेप से सुलझ गया. गृह विभाग के आदेश के बाद अब पुलिस प्रवर्तन कार्रवाई में सहयोग करेगी. परिवहन निरीक्षकों ने डिप्टी सीएम का आभार जताते हुए संतोष व्यक्त किया.
Trending Photos
Rajasthan News: धौलपुर जिले में 2 फरवरी की रात पुलिस द्वारा बरेठा पोस्ट पर तैनात दो परिवहन निरीक्षकों को हिरासत में लेने के बाद मचा बवाल अब शांत हो गया है. गृह विभाग के आदेश के बाद अब परिवहन विभाग और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा. इस फैसले के बाद परिवहन निरीक्षकों ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर आभार जताया.
कैसे बढ़ा था विवाद?
2 फरवरी की रात करीब 1:30 बजे, बरेठा पोस्ट पर परिवहन निरीक्षक अनिल प्रसाद और शैलेंद्र वर्मा अपनी ड्यूटी पर थे. तभी धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम को दोनों अधिकारियों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया. पुलिस ने जबर्दस्ती दोनों निरीक्षकों को गाड़ी में बैठाया और थाने ले गई, जहां उनसे रातभर पूछताछ की गई. सुबह 7 बजे दोनों को रिहा किया गया. इस घटना के बाद पुलिस और परिवहन विभाग के बीच तनाव बढ़ गया.
डिप्टी सीएम के दखल के बाद सुलझा मामला
परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मामले में हस्तक्षेप किया और एसीएस होम से चर्चा कर समाधान निकाला. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं कार्मिकों का मनोबल गिराती हैं और पुलिस को राजस्व से जुड़े विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम करना चाहिए.
भविष्य में नहीं होगी ऐसी घटना
गृह विभाग ने पुलिस को निर्देश जारी किए हैं कि परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में पूरा सहयोग किया जाए. सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि राजस्व अर्जन में लगे अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन में कोई बाधा न आए. इस फैसले से परिवहन निरीक्षकों में संतोष है और अब दोनों विभाग मिलकर बेहतर तालमेल से काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- जिले में दो जगह पंचायत उप चुनाव को लेकर वोटिंग, 16 प्रत्याशी मैदान में उतरे