Naresh Meena: समरावता गांव में हुई हिंसा में नरेश मीणा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने फिर से खारिज कर दी है. वहीं, हेड कॉस्टेबल से बदसलूकी व मारपीट मामले में नरेश मीणा को राहत मिली. कोर्ट ने नरेश मीणा की जमानत अर्जी को मंजूर किया.
Trending Photos
Naresh Meena: पिछले साल विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हिंसा हुई. वहीं, अब इस मामले में आज नरेश मीणा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. यह फैसला जस्टिस प्रवीर भटनागर की अदालत ने सुनाया. इस मामले में कोर्ट ने दो दिन पहले दोनों पक्षों की बहस सुनी और फैसला सुरक्षित रख लिया था.
वहीं, सुनवाई के समय याचिकाकर्ता की ओर से वकील डॉ. महेश शर्मा ने कहा था कि वहां रहने वाले लोग तहसील मुख्यालय बदलने के लिए कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने मतदान का बहिष्कार भी किया. वहीं, एसडीएम लोगों से जबरदस्ती मत डलाव रहे थे. इसी बीच याचिकाकर्ता की एसडीएम से धक्का-मुक्की हुई और पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद आगजनी हुई, उसमें याचिकाकर्ता का कोई मतलब नहीं था. याचिकाकर्ता उस वक्त पुलिस हिरासत में था.
वहीं, दूसरी ओर एएजी राजेश चौधरी ने कहा था कि आरोपी ने लोगों को उपद्रव के लिए उकसाया था. इसका वीडियो पहले पेश किया गया था, जिसमें यह बात साबित है कि वह लोगों को उकसा रहा था. इस घटना में 27 पुलिसकर्मियों को चोट आई है और 42 वाहन जले हैं. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे जमानत नहीं दी जाए.
यदि इस मामले में नरेश मीणा को जमानत मिल भी जाती है, तो उसकी जेल से रिहाई नहीं होती क्योंकि नरेश मीणा थप्पड़ कांड मामले में गिरफ्तार हैं. इस याचिका पर हाईकोर्ट अलग से सुनवाई कर रहा है.
इधर, हाईवे रोकने और ईवीएम से छेड़छाड़ करनेके दो अलग मामलों में भी नरेश मीणा के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे. इनमें पुलिस ने अभी तक नरेश मीणा को गिरफ्तार नहीं किया है.
आपको बता दें कि हेड कॉस्टेबल से बदसलूकी व मारपीट मामले में नरेश मीणा को राहत मिली. कोर्ट ने नरेश मीणा की जमानत अर्जी को मंजूर किया. कोटा पुलिस ने आरोपी नरेश मीणा को दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. ऑनलाइन कोर्ट में पेश कर नरेश मीणा को फिर से जेल भिजवाया था.
नयापुरा व आरकेपुरम थानों में दर्ज दो मामलों में कारवाई की गई थी. लोकसभा चुनाव के दौरान सर्किट हाउस के पास प्रदर्शन को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था. समरावता थप्पड़ कांड व हिंसा मामले में टोंक जेल में नरेश मीणा में बंद है. बता दें कि थप्पड़कांड के बाद नरेश मीणा 14 नवंबर से जेल में हैं.