Rajasthan News: आपका भी प्लॉट खरीदने का सपना होगा पूरा, एक और आवासीय योजना लेकर आ रहा JDA!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2646211

Rajasthan News: आपका भी प्लॉट खरीदने का सपना होगा पूरा, एक और आवासीय योजना लेकर आ रहा JDA!

Rajasthan News: राजस्थान में तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने के बाद अब JDA सांगानेर में एक और आवासीय योजना लेकर आने की तैयारी में है. इससे नेवटा गांव और खटवाड़ा गांव में 20.74 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा.

 

Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान में तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने के बाद अब JDA सांगानेर में एक और आवासीय योजना लाने की तैयारी में है. गुरुवार को पब्लिक वर्क्स कमेटी (PWC) की बैठक में योजना के मानचित्र का अनुमोदन हुआ. इससे नेवटा गांव और खटवाड़ा गांव में 20.74 हेक्टेयर में विकसित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Chittorgarh News: मादक पदार्थों की तस्करी में फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

यहां भी किया जाएगा काम 

PRN-दक्षिण के सेक्टर H-1 और 3 में आंतरिक सड़कों के निर्माण पर 18.76 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वाटिका रोड से हरित विहार वाया स्टेडियम सेक्टर रोड के निर्माण कार्य के लिए 8.69 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

जगतपुरा, प्रतापनगर और महल रोड क्षेत्र में बीसलपुर परियोजना के तहत रोड कट के मरम्मत कार्य पर 38.73 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जोन-1 में पांच बत्ती से सांगानेरी गेट और अशोक मार्ग तक 4.47 करोड़ रुपये सड़क बनाने में खर्च किए जाएंगे.

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 115 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए स्वीकृत मिली. सिटी के सभी विकास के लिए कंसल्टेंसी कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई. 

वेस्ट-वे हाइट योजना में विकास कार्यों के लिए 7.24 करोड़ रुपये, जोन-8 के अनुमोदित कॉलोनियों में आंतरिक सड़कों को बनाने के लिए 7.6 करोड़, जोन-13 विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में विकास कार्यों के लिए 19.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई है.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

शिक्षक भर्ती में बकाया परिणाम जारी करने व विवादित प्रश्नों को डिलीट व सवाल चेंज करके रिवाइज परिणाम जारी करने को लेकर आज बेरोजगार युवा कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज का आभार व्यक्त करने के लिए चयन बोर्ड पहुंचे. 

बेरोजगार यूनियन के नेता हनुमान किसान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज से मुलाकात की. शिक्षक भर्ती के उर्दू पंजाबी व विज्ञान, गणित विषय का रिवाइज परिणाम जारी करने को लेकर आभार जताया. 

साथ ही बेरोजगारों ने मेजर आलोकराज से मांग की कि अन्य जो भी परिणाम हों वह सभी जितने पद हैं उतना परिणाम एक साथ जारी किया जाए. किसी भी परिणाम को बोर्ड टुकड़ों में जारी न करें. इन मांगों के साथ बेरोजगार युवाओं ने बोर्ड के तमाम कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.

Trending news